शाजापुर, 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि जिले में 15 अगस्त 2020 से 21 अगस्त 2020 तक “ग्रीन शाजापुर” अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने ग्राम स्तर के अधिकारियों के माध्यम से शासकीय अथवा निजी भूमि पर पौधारोपण करने के निर्देश दिये गये हैं। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में संचालित होने वाले इस अभियान के तहत 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ अन्य अशासकीय संस्थाओं से समन्वय कर पौधारोपण का कार्य संपन्न करायेंगी।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पौधों पर क्यूआर कोड जारी किया जायेगा, जिससे पौधो की ट्रेकिंग भी की जा सकेगी। इससे पौधारोपित करने वाला व्यक्ति स्वयं भी अपने पौधे को देख सकता है।