बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उद्धव गुट का बड़ा दांव, संजय राउत ने की भारत रत्न देने की मांग

शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उद्धव गुट ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा है कि बालासाहेब को भारत रत्न दिया जाना चाहिए, वो इसके हकदार भी हैं. वहीं राउत ने फिर से उद्धव गुट को असली शिवसेना करार दिया है.

राउत के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसे चाइना माल ही हाथ लगा. असली शिवसेना अभी भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम कर रही है.

ठाकरे ने वसूलों से समझौता नहीं किया

संजय राउत ने अपने बयान में कहा है कि बालासाहेब ठाकरे ने अपने पूरे जीवनकाल में सिर्फ दूसरों को आगे बढ़ाया. उन्होंने कभी भी वसूलों के साथ समझौता नहीं किया. ठाकरे को जब देशहित में जो फैसला लगा, वो किया. चाहे इंदिरा को समर्थन देने की बात हो चाहे बीजेपी को.

राउत के मुताबिक भारत रत्न ऐसे-वैसे लोगों को दिया गया है, जिन्हें कोई नहीं जानता है. इसके मुकाबले बालासाहेब ठाकरे ने हिंदू और मराठाओं के लिए काफी काम किया.

पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है. पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा- मैं बालासाहेब ठाकरे जी को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्हें जन कल्याण और महाराष्ट्र के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए व्यापक रूप से सम्मान दिया जाता है और याद किया जाता है. उन्होंने अपनी मूल मान्यताओं से कभी समझौता नहीं किया और हमेशा भारतीय संस्कृति के गौरव को बढ़ाने में अपना योगदान दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी बालसाहेब ठाकरे को याद किया है. फडणवीस ने ठाकरे की जयंती पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनके किए कामों का जिक्र है.

वहीं ठाकरे की जयंती पर शिवसेना का दोनों गुट मुंबई में रैली का आयोजन कर रहा है. रैली के जरिए दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन की कोशिश में जुटा है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |