13 ग्रामों के लिए 12 करोड़ से अधिक की ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप देने के लिए बैठक संपन्न

शाजापुर, 13 अगस्त 2020/ कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत जिले के चयनित 24 ग्रामो में से ग्राम स्तर से तैयार होकर आई 13 ग्रामों की 12 करोड़ 2 लाख 14 हजार 800 रूपये की ग्राम विकास योजना को अंतिम रूप दिये जाने के लिए आज जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री रविन्द्र वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री सुभाष जैन, अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.प.वि.वि.क.लि. श्री आबिद शेख सहित अक्षय उर्जा विभाग उपस्थित रहे।

बैठक में जिला संयोजक सुश्री निशा मेहरा ने बताया कि ग्राम स्तरीय समिति से 13 ग्रामों के लिए 7 विभागो की कुल 12 करोड़ 2 लाख 14 हजार 800 रूपये की प्रस्तावित ग्राम विकास योजना प्राप्त हुई है। इसे जिला स्तरीय समिति में अंतिम रूप दिया जाना है। अंतिम रूप दिये जाने के उपरांत इसे भारत सरकार के पोर्टल पर लॉक कर दिया जायेगा। इसके उपरांत प्रत्येक ग्राम के लिए गेप फिलिंग फण्ड के रूप में 20-20 लाख रूपये प्राप्त होंगे।

कलेक्टर श्री जैन ने सभी अधिकारियो से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों का अवलोकन करें और विभागीय मद से कार्य संपादित कराएं। जिन मदों में राशि कम पड़ रही हो उसके लिए आवंटन प्राप्त करने का प्रयास करें। साथ ही आवंटन कम होने की स्थिति में गेप फिलिंग फण्ड से कार्य पूर्ण कराए जा सकते हैं। कलेक्टर ने शेष 11 ग्रामों के लिए ग्राम विकास योजना 15 दिन में तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि चयनित ग्रामों को आदर्श ग्रामों में परिणीत करने के लिए बेहतर विकास कार्य कराएं। ग्रामों में सामुदायिक शौचालयों, पीने का स्वच्छ पानी, अच्छी सड़के, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट आदि का पर्याप्त इंतजाम हो। ग्रामों में कुओं की सुरक्षा, विद्युत तारों का सुरक्षित रखरखाव, मवेशियों के बैठने के लिए प्लेटफार्म का निर्माण सहित अन्‍य सामुदायिक संरचनाएं तैयार की जा सकती है।

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित 24 ग्रामों में से 13 ग्रामों के लिए ग्राम स्तर से प्रस्तावित 3 वर्षीय ग्राम विकास योजना के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए एक करोड़ 55 लाख रूपये, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए एक करोड़ 8 लाख रूपये, शिक्षा विभाग के लिए 8 लाख रूपये, जिला पंचायत के लिए 8 करोड़ 21 लाख 34 हजार 800 रूपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 50 लाख रूपये, अक्षय उर्जा विभाग के लिए 27 लाख 80 हजार रूपये तथा विद्युत विभाग के लिए 32 लाख रूपये की कार्य योजना प्राप्त हुई है। जिन ग्रामों की ग्राम विकास योजना प्राप्त हुई है उनमें शाजापुर विकासखण्ड के ग्राम सतगांव, पचोला बनहल, नारायणगढ़, पिपलौदा, तुहेड़िया, बेसरापुर, मेहन्दी, बेरछी एवं भाटखेड़ी तथा विकासखण्ड मो. बड़ोदिया के ग्राम देवरीमुल्ला, वीरागाँव, आनंदीखेड़ी एवं खेड़ावद शामिल है।

जिन शेष 11 ग्रामों की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम विकास योजना तैयार की जाना है उनमें विकासखण्ड शाजापुर के ग्राम आक्या, पिन्दोनिया, लोन्दिया, विकासखण्ड मो. बड़ोदिया के ग्राम बागली, कुड़ाना, कबूलपुर, माधोपुर, कलमोदिया, गागोरनी, अकोदिया (ग्राम पंचायत जसवाड़ा), विकासखण्ड शुजालपुर के ग्राम मगरानिया शामिल है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बलूचिस्तान में विस्फोट, 34 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल     |     प्रदूषण के खिलाफ जंग में दिल्ली एक बार फिर से तैयार, CM केजरीवाल ने जारी किया ‘विंटर एक्शन प्लान’     |     झांसी के छात्र राजौरी में पिटे तो यूपी में कश्मीरी स्टूडेंट्स पर टूट पर लड़के, नवोदय स्कूल में जमकर हुआ बवाल     |     टीवी पर राजनीतिक टॉक शो में भिड़े दो बड़े दिग्गज नेता, एक-दूसरे को जमकर मारे थप्पड़     |     उपचार में लापरवाही से छात्रा की मौत, शव बाहर फेंकने पर अस्पताल ‘सील’….पंजीकरण रद्द     |     शातिर चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश, आरोपियों के पास से जब्त किए 18 मोटरसाइकिल, ऐसे दे रहे थे वारदात को अंजाम     |     इंदौर में धर्म परिवर्तन का मामला, लॉ की छात्रा को धमकाया, अब इतनें लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज, यहां पढ़ें पूरा मामला     |     युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले…, बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग     |     आगामी चुनाव के मद्दे नजर अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 24 देशी कट्टे सहित 1 पिस्तौल किए बरामद, जताई ये आशंका     |     पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने 14 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088