मिर्जापुर: शिकायत करने वाला ही निकला चोर… मंदिर से चुराई मूर्तियां, अब अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की खबरें सामने आईं, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. मंदिर से मूर्तियां चोरी होने के मामले में एक शख्स पुलिस में केस दर्ज करा रहा था. अब पुलिस ने खुलासा किया कि जो शख्स चोरी की शिकायत दर्ज करा था. वह खुद ही चोर है यानी मंदिर में चोरी शिकायत करने वाला शख्स ही कर रहा था.

ये मामला मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मौजूद राम-जानकी मंदिर से भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी की प्राचीन मूर्तियां चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक बोलेरो कार से मूर्तियां बरामद की गईं और चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक वही शख्स है, जिसने मूर्तियां चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी.

चार लोगों को किया गिरफ्तार

शिकायत करने वाले चोर वंशीदास ने 14 जनवरी को मंदिर से कीमती मूर्तियों के चोरी होने की FIR दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान शिकायत करने वाले वंशीदास, लवकुश पाल, कुमार सोनी और राम बहादुर पाल के रूप में हुई है.

तीन साल से कर रहा था देखरेख

इसके साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि वंशीदास से पूछताछ में पता चला कि वह पिछले तीन साल से राम-जानकी मंदिर की देखभाल कर रहा था. वह अपने गुरु महाराज जयराम दास और सतुआ बाबा के बीच मंदिर के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में उलझा हुआ था. जब उसे पता चला कि जयराम दास मंदिर की संपत्ति अपने भतीजे को ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उसने मूर्तियों को ही चुराकर बेचने का प्लान बना लिया. इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर मूर्तियां चुराईं और हाईमाई पहाड़ी मंदिर के पीछे छिपा दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |