बिहार के कटिहार में हादसा: चाइनीज मोटर हुई फेल, बीच नदी में पलटी नाव, 3 की मौत… 10 लापता

बिहार के कटिहार में नाव डूबने की बड़ी घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. नाव में 17 लोग स्वर बताए जा रहे हैं. चार लोगों की किसी तरह बचाया गया है. अभी भी कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मोर्चा संभाले हुए हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के नहीं पहुंचने से बचाव कार्य में देरी हो रही है.

घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के गदाई दियारा की है. यहां नाव के जरिए लोग दूसरी ओर जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसा होते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. एक-एक कर नाव में सवार 17 लोग नदी में डूबने लगे. इनमें तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, चार लोग किसी तरह तैर कर नदी से बाहर आने में सफल हो गए. घटना का शिकार हुए लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

नाव की मोटर फेल होने से हुआ हादसा

घटना के मुताबिक, रविवार की सुबह कुछ लोग अमदाबाद थाना इलाके के दक्षिनी करिमुल्ला पुर के मेघू घाट से नाव में सवार होकर दूसरी ओर गद्दाई दियारा जा रहे थे. इसी दौरान बीच नदी में हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये सभी लोग एक छोटे डेंगी नाव मे सवार होकर किसी के श्राद्ध कर्म मे जा रहे थे. इस दौरान डेंगी नाव मे लगे चाईनीज मोटर फेल हो गई. नाव में अधिक लोड के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई और हादसा हो गया.

10 लोग लापता

नाव पलटने से चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोग बचाव कार्य मे जुट गए. तीन लोगों के शव मिले हैं. वहीं, चार लोगों की बचा लिया गया है. अभी भी करीब 10 लोग लापता हैं.प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर जरूर पहुंचें हैं, मगर अब तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंचने से बचाव कार्य सही ढंग से शुरू नहीं हो पाया है. घटना को लेकर लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है.

रिपोर्ट- करण कुमार/कटियार

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |     MP के इस सरकारी अस्पताल में ‘लापरवाही का खेल’, 14 साल से ऐसे चल रहा था ब्लड बैंक     |