आसमान में कर रहे थे पैराग्लाइडिंग…तभी खाई में गिरे, हिमाचल में ऐसे दो हादसों में युवक-युवती की मौत

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है, लेकिन इसी बीच कांगड़ा और कुल्लू से एक दिन के अंदर ही पैराग्लाइडिंग से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों घटनाओं में मरने वाले पर्यटकों में से एक गुजरात के अहमदाबाद और एक तमिलनाडु से था. एक हादसा शनिवार और एक शुक्रवार को हुआ.

एक घटना कांगड़ा के धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुआ, जहां शनिवार शाम को पैराग्लाइडर पर सवार अहमदाबाद की भावसार खुशी की मौत हो गई. वह पैराग्लाइडिंग के दौरान पैराग्लाइडर से गिर गई और गिरने से उसकी मौत हो गई. इस हादसे में पायलट भी उसके साथ गिर गया. हालांकि पायलट की जान बच गई, लेकिन चोटें उसे भी आई हैं. मामले में जानकारी देते हुए SSP वीर बहादुर ने बताया कि हादसे के बाद पायलट को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

दूसरी घटना कब हुई?

वहीं दूसरी घटना शुक्रवार को घटी, जहां कुल्लू में गार्सा लैंडिंग साइट के पास पैराग्लाइडिंग करते समय तमिलनाडु के 28 साल के एक पर्यटक की मौत हो गई. इस घटना में भी पायलट की जान बच गई, हालांकि पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा तब हुआ जब कलाबाजी कर रहा एक पैराग्लाइडर गलती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया और उनमें से एक नीचे गिर गया.

100 फिट की ऊंचाई गिरा

हादसे के दौरान पैराग्लाइडर करीब 100 फिट की ऊंचाई नीचे गिरा. इस हादसे में मरने वाले पर्यटक का नाम जयस राम था. वहीं पायलट अश्विनी कुमार को गंभीर चोटें आने पर उन्हें इलाज के लिए चंडीगढ़ के इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की जान को खतरे में डालने वाली लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आफत बनकर आई आंधी… नोएडा की दो सोसाइटी में तेज हवाओं से उड़े खिड़की-दरवाजे; ढह गई बालकनी     |     दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत     |     विदेश में गूंजेगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 8 देशों के लिए इन सांसदों को मिली जिम्मेदारी     |     जनेऊ लेकर सत्यानाश की शपथ… पटना में बृजबिहारी को श्रीप्रकाश से मरवाया, कहानी बाहुबली मुन्ना शुक्ला की, अब अंतिम सांस तक काटेगा जेल     |     उत्तराखंड: केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 3 लोग सुरक्षित     |     6 ढेर, 11 के खात्मे के लिए ऑपरेशन…लश्कर-जैश के इन दहशतगर्दों की आने वाली है मौत     |     चलती रहेगी हाफिज सईद के आतंक की पाठशाला, तबाही के बाद फिर से किया जा रहा खड़ा     |     भाग रहे बदमाशों की कार नहर में गिरी, पकड़ने के लिए पानी में कूद गए सिपाही; एक कांस्टेबल की मौत     |     भाई ने किया रेप! गला घोंटकर फंदे से लटकाया, लड़की की हत्या से सनसनी; तार-तार हो गए खून के रिश्ते     |     दिल्ली में तेज हवाएं, मुंबई में झमाझम बारिश, UP-हरियाणा समेत कई राज्यों में IMD का अलर्ट, पहाड़ों पर गिरेंगे ओले     |