बिहार: गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहा था ड्राइवर, तभी हो गया ब्लास्ट, चालक की दर्दनाक मौत

बिहार की राजधानी पटना में एक भयानक घटना हो गई.पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है.

घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था.

अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर हो गया ब्लास्ट

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीलम हॉस्पिटल के पास मेडिकल का ऑक्सीजन सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था. तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गए वहीं दूसरे शख्स का पैर उड़ गया.

हर तरफ हो गया धुआं-धुआं

सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हर तरफ धुआं-धुआं हो गया और जब धुआं खत्म हुआ तब वहां एक युवक मृत था.वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. ऐसे में आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

अस्पताल में भर्ती कराया

हाल ही में आगरा में एक गुब्बारे वाले के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था. सिलेंडर धमाका इतना तेज था कि हादसे में गुब्बारे वाला उछल कर दूर जा कर गिरा.वहीं पास में खड़ा व्यक्ति बाल बाल बच गया. सिलेंडर के टुकड़े 10 मीटर दूर मकान में जा घुसे जिससे सास और बहू घायल हो गए. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गुब्बारे वाले और महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कांग्रेस कद्दू भी नहीं फोड़ पाई… दिल्ली चुनाव नतीजों पर शिवसेना ने ‘सामना’ से साधे कई निशाने     |     माघ पूर्णिमा से पहले महाकुंभ में महाजाम, पड़ोसी जिलों में भी गाड़ियों की कतारें, प्रयागराज से घर पहुंचने के क्या है समाधान?     |     आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |