सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार, दिल्ली में की थीं 18 हत्याएं, तिहाड़ के बाहर रखता था कटा सिर

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पैरोल जम्पर चंद्रकांत झा को गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रकांत झा ने 18 हत्याएं की थी. इसके साथ ही उनके शरीर के टुकड़ों को शहर में हर तरफ फेंक देता था. जिसे कोर्ट ने 2013 में उम्र कैद की सजा सुनाई थी. वहीं साल 2023 में चंद्रकांत को 90 दिन की पैरोल मिली थी.

पैरोल खत्म होने के बाद भी चंद्रकांत वापस नहीं लौटा तो पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की थी. पुलिस उसकी तलाश में पिछले कई महीनों से पीछे थी. फिर भी इसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था.

किस आधार पर मिली थी पैरोल

चंद्रकांत ने कोर्ट में दलील दी थी कि वह अपने परिवार में अकेला पुरुष है और उसकी तीन बेटियां है. पिता होने के नाते वह बड़ी बेटी की शादी की जिम्मेदारी उसी के पास है. इसके साथ झा ने कहा कि वह परिवार के साथ सामाजिक संबंध दोबारा स्थापित करना चाहता है. अदालत ने चंद्रकांत झा को 25,000 रुपये का मुचलका और इतनी ही धन राशि के दो जमानत बांड देने के आदेश दिए थे. जिसके बाद उसे पैरोल दी गई थी.

चंद्रकांत पर बन चुकी है डॉक्यूमेंट्री

चंद्रकांत झा की इन मर्डर कहानियों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज की गई थी.इस सीरीज का नाम है इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली. ये डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी. चंद्रकांत झा ने सबसे पहली हत्या 20 अक्टूबर 2006 को की थी. इसके बाद से हत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ था.

चंद्रकांत एक सीरियल किलर था जो लोगों के सिर काट कर उनकी हत्या कर देता था, और बॉडी को तिहाड़ जेल के गेट के सामने रख देता था. वह हर लाश के साथ एक चिट्ठी भी लिखकर लाश के पास रखता था और पुलिस को चुनौती देता था. इस केस ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस को परेशान कर दिया था बल्कि हर एक दिल्ली वासी को इसका डर था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |