डॉक्टर बनकर किया वीडियो कॉल, मरीज का बनाया अश्लील वीडियो… फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा में साइबर ठगी का मामला नोएडा से आया है. कोतवाली एक्सप्रेसवे वे स्थित सेक्टर 135 में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बता बीमार के इलाज के नाम पर उसे वीडियो कॉल कर चेकअप के बहाने उसका आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

आरोपियों ने बाद में मरीज को ब्लैकमेल कर के लाखों की ठगी की. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक नोएडा सेक्टर-135 में रहने वाले व्यक्ति ने एक्सप्रेसवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. व्यक्ति ने बताया कि 19 दिसंबर को उनके पास एक महिला ने फोन किया था.

वीडियो को खींच ली फोटो

कॉल करने वाली महिला ने खुद को डॉक्टर बताते हुए कहा कि उससे उसकी परेशानी के बारे में पूछा.ऐसे में पीड़ित ने बताया कि उसे यूरिन के साथ खून आता है. इस पर कॉल करने वाली महिला ने वीडियो कॉल पर दिखाने के लिए कहा. शख्स ने बताया कि वीडियो कॉल में आरोपी महिला ने उसका वीडियो और फोटो खींच लिए. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को 1 जनवरी को फिर से कॉल आई कि उनके पास उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो हैं.

आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल कर रुपये की मांग की. मांग पूरी न होने पर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी गई.ऐसे में अपनी बदनामी से पीड़ित व्यक्ति इतना डर गया कि उसने ने धीरे-धीरे करके कुल सात बार में आरोपी को एक लाख 80 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए.

जान से मारने की मिल रही धमकी

शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी उसे अलग-अलग नंबर से कॉल करके और रुपयों की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जालसाजों की धमकी से पीड़ित और उनका परिवार डरा हुआ है. एडीसीपी के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.पीड़ित ने बताया कि उसके पेट में इंफेक्शन है और उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है.ऐसे में जब महिला साइबर अपराधी ने फोन किया तो उसे ऐसा लगा कि महिला डॉक्टर बोल रही है.वहीं पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी के पास पीड़ित का नंबर कैसे पहुंचा और पीड़ित की बीमारी के संबंध में उन्हें कैसे पता चला.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी 08 प्रकरण दर्ज 2 लाख 84 हजार280 की सामग्री जब्त     |     शाजापुर में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन     |     इंदौर के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तमिलनाडु से तमिल भाषा में मिला था प्रिंसिपल को ईमेल     |     उज्जैन में भाजपा विधायक के भाई ने बेटे की गोली मारकर हत्या की     |     एमपी के युवाओं के लिए बड़ा मौका… केंंद्रीय कृषि मंत्रालय के एक्सपर्ट परखेंगे 25 स्टार्टअप, पसंद आया तो मिलेंगे 25-25 लाख     |     किसान ने कलेक्‍टोरेट में खुद पर डाला केरोसिन, पुलिसकर्मियों ने बोतल छीनी     |     होम मध्य प्रदेश भोपाल Slide slide_1 Slide slide_2 Slide slide_5 Slide slide_6 भोपाल के शायर ने लिखी भगवान राम पर गजल, मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी, पत्र भेजकर यह कहा     |     5 थानों की पुलिस ने 200 किमी तक किया किडनैपर का पीछा, छह घंटे में युवक को छुड़ाया     |     मध्य प्रदेश में बनेंगे 10 लाख प्रधानमंत्री शहरी आवास, कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     छोटे भाई ने बड़े भाई की लट्ठ मारकर कर दी हत्या     |