छात्रों को दिल्ली मेट्रो में मिले 50 फीसदी की छूट, केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने माग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट मिले. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है. इससे होने वाला दोनों सरकार वहन करे. प्रधानमंत्री को लिखी इस चिट्ठी में केजरीवाल ने कहा है कि हम छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं.

जाट आरक्षण को लेकर लिखी थी पीएम मोदी को चिट्ठी

केजरीवाल ने हाल ही में केंद्र सरकार से जाट समुदाय के लोगों को OBC श्रेणी में शामिल कर आरक्षण का लाभ देने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा था. इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर जाट नेताओं से मुलाकात भी की थी. केजरीवाल ने कहा था पीएम मोदी ने 26 मार्ट 2015 को जाट समाज को बुलाकर कहा था कि जाट समाज जो दिल्ली की ओबीसी लिस्ट में शामिल हैं, उसे केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल किया जाएगा ताकि उन्हें दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार के कॉलेजों और नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिल सके.

चिट्ठी लिखने से आरक्षण नहीं मिलता- कमलजीत सहरावत

दिल्ली चुनाव के बीच केजरीवाल की जाट आरक्षण की मांग को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने आरक्षण देना राज्य का विषय होता है. 10 साल में आम आदमी पार्टी को सरकार थी. कभी इसपर इसकी चर्चा नहीं की. कैलाश गहलोत ने दो तीन बार जाट आरक्षण की बात कही लेकिन इस मुद्दे को कभी नहीं उठाया. जाट आरक्षण की मांग बीजेपी ने की है. चिट्ठी लिखने से आरक्षण नहीं मिलता.

दिल्ली की सरकार वेंटिलेटर पर है- कुलदीप चहल

वहीं, कुलदीप चहल ने कहा कि दिल्ली की सरकार वेंटिलेटर पर है तब जाट आरक्षण की बात कर रहे है. मुझे NDMC का वाइस चेयर मैन मोदी जी ने बनवाया. जगदीप धनकड़ जी को बीजेपी ने उपराष्ट्रपति बनवाया. आम आदमी पार्टी ने उनका मजाक उड़ाए. हरियाणा में भी बीजेपी की जाटों ने समर्थन किया. केजरीवाल मुद्दे को भटकाने के लिए जाटों के आरक्षण की बात कर रहे हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय कामकाजी बैठक सम्पन्न     |     अग्नि और सूर्य की साक्षी में महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से शिव नवरात्र     |     इंदौर-हरदा हाईवे से सीधे जुडेंगे 16 गांव, 8 लेन में बन रही सड़क का 50% काम हुआ पूरा     |     एमपी-यूपी सीमा पर 8 घंटे में तय हो रही 20 किमी की दूरी, प्रयागराज जाने वाहनों की लंबी लाइन     |     पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा     |     खरगोन में फायरिंग रेंज में चरवाहे को लगे गोली के छर्रे, अस्पताल में इलाज जारी     |     खरगोन में जादू – टोने के शक में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट     |     पत्नी को जुए में हारा पति! बोला- अगर साथ रहना चाहती है तो पैसे दो, इंकार करने पर प्राइवेट पार्ट में लगाया करंट     |     आचार्य शंकर ने सनातन धर्म और सांस्कृतिक एकता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव पूजनीय रहेगा” : CM मोहन यादव     |     दादी के साथ सोई थी, रात में उठाकर ले गया हैवान, रेप के बाद जंगल में छोड़ा; दरिंदगी के 6 दिन बाद मूक-बधिर लड़की की मौत     |