पुलिस थाना सुनेरा द्वारा अवैध गोवंश परिवहन पर की गई कार्यवाही कुल 45 गौवंश कीमत लगभग 01 लाख 96 हजार रूपये किये जप्त
पुलिस थाना सुनेरा द्वारा अवैध गोवंश परिवहन पर की गई कार्यवाही कुल 45 गौवंश कीमत लगभग 01 लाख 96 हजार रूपये किये जप्त
*👉परिवहन में उपयोग किया गया एक ट्रक वाहन क्रं. एमपी 17 एच एच 2533 कीमती करीबन 15 लाख रुपये कुल मश्रुका 16 लाख 96 हजार रूपये किया जप्त*
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपुत द्वारा अवैध गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एंव गोवंश परिवहन करने वालो पर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चैहान के द्वारा अवैध गौवंश तस्करो के विरूद्द कार्यवाहीk करने हेतु सतत् रुप से निर्देशित किया जा रहा था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना सुनेरा द्वारा अवैध गोवंश तस्करो के विरूद्द कार्यवाही कर 45 गौवंश एंव एक वाहन ट्रक एम पी 17 एच एच 2533 परिवहन कर ले जा रहै हैं सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने दोनो अज्ञात आरोपियों के विरूद्द अप.क्र. 008/25 धारा 4,6,9 म0प्र0 गोवंश वध प्रतिषेध संसोधन अधि0, 11 (1)(घ) पशु क्रुरता अत्याचार निवारण अधि. 1960 व 325 bns का पंजीबद्द कर 45 गोवंश व वाहन ट्रक क्रमांक एमपी17 एच एच 2533 को विधिवत जप्त किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक श्री भरतसिहं किरार थाना प्रभारी सुनेरा, उपनिरी, आर.सी यादव चोकी प्रभारी उकावता, सहायक उप निरीक्षक दिलीप भिलाला , प्रधान आरक्षक 441 हरिसिंह, hc 558 धर्मेंद्र, ,आर 758 शैलेन्द्रसिहं तोमर , आर 35 हेमेंद्र सिंह ,आर. 126 घनश्याम, आर 349 अरुण यादव , आर 714 सुरेश, सेनिक 108 जगदीश,का विशेष योगदान रहा ।