भगालपुर: मुखिया की दबंगई, ऑफिस में घुसकर राजस्व कर्मी को लात-जूते से पीटा; छिपने के लिए बाहर से लगवा दिया ताला

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के खरीक में एक मुखिया की दबंगई सामने आई है, जहां अंचल कार्यालय में घुसकर उन्होंने राजस्व कर्मचारी की जूते और लात से जमीन पर पटककर जमकर पिटाई कर दी. मुखिया ने अंचल के कर्मी को घसीटते हुए बाहर निकाला और सबके सामने बेहरहमी से पीट दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके पर नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह भी अंचल कार्यालय पहुंचे.

पुलिस ने घायल अंचल कर्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. आरोपित मुखिया उमेश यादव ने पुलिस से बचने के लिए गजब की तरकीब अपनाई. उसने अपने आप को अंचल कार्यालय के ही एक कमरे में बंद कर लिया और बाहर से ताला लगवा दिया, ताकि किसी को उसकी मौजूदगी का पता न चले, लेकिन उसकी यह चालाकी नाकाम रही.

पुलिस ने आरोपी मुखिया को किया गिरफ्तार

पहले पुलिस ने अंचल कार्यालय में उसे बहुत ढूंढा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, फिर गहनता से जांच करने पर मुखिया को वहां एक कमरे में बंद पाया. इसके बाद कमरे को खोलकर पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |     जेठ ने अपनी ही दो बहुओं पर कुल्हाड़ी से किया हमला, एक की मौत दूसरी घायल     |     आर्मी का अपमान करने वाले मंत्री का पुतला बचाती नजर आई पुलिस ! कांग्रेस ने उठाए सवाल     |     25 साल सर्विस के बाद हटाया गया कर्मचारी कोर्ट के फैसले से फिर बहाल     |     हाथ, पैर , धड़ और सिर सब अलग… शव को 5 टुकड़ों में काटकर नाले में फेंका, जबलपुर में खौफनाक वारदात     |     बांके बिहारी के लिए अमेरिका से आया खास चढ़ावा… देखकर भक्त भी हो गए निहाल     |     गर्लफ्रेंड के पुराने मोबाइल में था एक नंबर, देखते ही बौखला गया अब्दुल… मिठाई खिलाई, फिर मार डाला     |