मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कालापीपल गांव में प्राचीन तेलीया श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की, कहा प्राचीन तेलीया श्री हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा
शाजापुर
—–
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. Dr Mohan Yadav ने आज शाजापुर जिले के कालापीपल गांव में प्राचीन तेलीया श्री हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उनके साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ग्रामीणों की मांग पर प्राचीन तेलीया श्री हनुमान मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा भी की।
पुजारी श्री रमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि कालापीपल गांव में स्थित तेलीया श्री हनुमान मंदिर बहुत प्राचीन मंदिर है एवं श्री हनुमान जी की प्रतिमा दिन में तीन रूप धारण करती है तथा मंदिर में वर्षो से अखण्ड ज्योत जल रहा है।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Religious trusts & Endowments, MP
#मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान
#1YearOfMohanYadavSarkar
#madhyapradesh
#CMMadhyaPradesh
#shajapur
#शाजापुर