कानपुर: पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल पहुंचाने वाले मुख्य गवाह की मौत, विष्णु सैनी की हार्ट अटैक से गई जान

कानपुर के सीसामाउ विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी आगजनी मामले के मुख्य गवाह विष्णु सैनी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. विष्णु सैनी ने इरफान के मामले में गवाही दी थी. उनकी गवाही की वजह से ही इरफान सोलंकी को सात साल की सजा हुई थी. इस समय सजा के खिलाफ इरफान सोलंकी ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. आगजनी के मामले के अलावा एक और मामले में विष्णु सैनी प्रमुख गवाह थे जिसमें उसने आरोप लगाया था कि पेशी के दौरान इरफान समेत अन्य आरोपियों ने उन्हें धमकाया और रंगदारी मांगी थी.

नवंबर 2022 में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान और अन्य 10 आरोपियों के खिलाफ कानपुर की रहने वाली महिला नजीर फातिमा ने झोपड़ी में आग लगाने का मुकदमा दर्ज कराया था. जून 2024 में कानपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने इरफान सोलंकी, भाई रिजवान और पांच आरोपियों को सात साल की सजा सुनाई थी. इस मामले में कई गवाह थे जिसमें से कल्याणपुर निवासी विष्णु सैनी मुख्य गवाहों में से थे. विष्णु के परिजनों ने बताया कि विष्णु सैनी की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

धमकी और रंगदारी का आरोप

आगजनी के मामले में गवाही देने के साथ विष्णु सैनी ने यह आरोप भी लगाया था कि मामले की पेशी के दौरान इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत अन्य आरोपियों ने उसको धमकी दी थी और रंगदारी मांगी थी. जिस मामले में आरोपियों को सजा हुई है. उसके अलावा भी अन्य आरोपियों के खिलाफ विष्णु सैनी की गवाही होनी थी. अब विष्णु की मौत होने के बाद केस पर असर पड़ सकता है. इसके अलावा धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में भी विष्णु सैनी की गवाही होनी थी जो अब नहीं हो पाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नए युग के युद्ध का लीडर है भारत, पाकिस्तान के साथ तनाव में दुनिया ने देख ली ताकत     |     अयोध्या के राजा राम को मिलेगा भव्य सिंहासन… मंदिर की पहली मंजिल पर होंगे विराजमान     |     जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 2 को किया ढेर     |     डांसर के साथ बलिया के बब्बन सिंह का वीडियो वायरल, बीजेपी नेताओं में आपस में ही छिड़ गई जंग     |     यह कोई समय है ऐसी टिप्पणी करने का… कर्नल सोफिया पर बोलने वाले मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, नहीं मिली राहत     |     सना तो नहीं मिली, सजा जरूर मिल गई… भारतीय बॉयफ्रेंड ने पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के प्यार में पार की सरहद, दुश्मन देश ने किया ये हश्र     |     ज्वेलरी शॉप में घुसकर बदमाशों ने दिनदहाड़े पिता – पुत्री पर की फायरिंग, मचा हड़कंप     |     जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत     |     प्रेमिका करती थी रेकी, गाड़ी चुराता था प्रेमी, बंटी – बबली से पूछताछ में हुए कई खुलासे     |     भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा – हम आरक्षित सीट के प्रतिनिधि हैं इसलिए कोई नहीं सुन रहा     |