शाजापुर कोतवाली पुलिस ने किया फरार ईनामी वांरटी को गिरफ्तार

थाना कोतवाली शाजापुर पर दिनांक 15.09.2024 को पीडिता पूजा द्वारा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर पर थाना कोतवाली पर अप.क्रं. 406/2024 धारा 78,127(2),75(1),64,87,351(3), 61 (2) एस.सी.एस.टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी अफजल को घटना दिनांक को ही गिर. किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जबकि प्रकरण का शेष आरोपी विजय डॉन घटनादिनांक से ही फरार हो गया था। प्रकरण अत्यधिक गंभीर प्रवृत्ति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर द्वारा फरार आरोपी विजय डॉन की पतारसी हेतु उ‌द्घोषणा जारी की गई थी।

दिनांक 30.12.2024 एवं 31.12.2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर को प्राप्त सूचना से अवगत कराया कि थाना कोतवाली का फरार वारंटी विजय डॉन ए.बी रोड टुकराना बायपास पर खड़ा है जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शाजापुर श्री संतोष वाघेला तत्काल हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां फरार ईनामी वांरटी विजय डॉन को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे माननीय न्यायालय शाजापुर के समक्ष पेश किया जावेगा।

थाना कोतवाली के अप.क्रं. 406/2024 धारा 78,127 (2), 75(1),64,87,351(3), 61(2) एस.सी.एस.टी एक्ट में फरार वारंटी आरोपी विजय डॉन को गिरफतार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री संतोष वाघेला, आर. 53 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 65 शैलेन्द्र शर्मा, आर. 231 राजकुमार मीणा, आर. (चालक) 352 जितेन्द्र जाटव का सराहनीय योगदान रहा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा सीमांकन कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना —- विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न     |     बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |