शाजापुर कोतवाली पुलिस ने किया फरार ईनामी वांरटी को गिरफ्तार

थाना कोतवाली शाजापुर पर दिनांक 15.09.2024 को पीडिता पूजा द्वारा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर पर थाना कोतवाली पर अप.क्रं. 406/2024 धारा 78,127(2),75(1),64,87,351(3), 61 (2) एस.सी.एस.टी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी अफजल को घटना दिनांक को ही गिर. किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जबकि प्रकरण का शेष आरोपी विजय डॉन घटनादिनांक से ही फरार हो गया था। प्रकरण अत्यधिक गंभीर प्रवृत्ति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर द्वारा फरार आरोपी विजय डॉन की पतारसी हेतु उ‌द्घोषणा जारी की गई थी।

दिनांक 30.12.2024 एवं 31.12.2024 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर को प्राप्त सूचना से अवगत कराया कि थाना कोतवाली का फरार वारंटी विजय डॉन ए.बी रोड टुकराना बायपास पर खड़ा है जो कहीं बाहर जाने की फिराक में है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाजापुर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शाजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शाजापुर श्री संतोष वाघेला तत्काल हमराह फोर्स के रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां फरार ईनामी वांरटी विजय डॉन को घेराबंदी कर पकड़ा जिसे माननीय न्यायालय शाजापुर के समक्ष पेश किया जावेगा।

थाना कोतवाली के अप.क्रं. 406/2024 धारा 78,127 (2), 75(1),64,87,351(3), 61(2) एस.सी.एस.टी एक्ट में फरार वारंटी आरोपी विजय डॉन को गिरफतार करने में थाना प्रभारी कोतवाली श्री संतोष वाघेला, आर. 53 शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 65 शैलेन्द्र शर्मा, आर. 231 राजकुमार मीणा, आर. (चालक) 352 जितेन्द्र जाटव का सराहनीय योगदान रहा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

मेंहदीपुर बालाजी के रामाकृष्ण आश्रम में मिलीं 4 लाशें, सब एक परिवार के… हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस     |     इंदौर के अपोलो मॉल में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी     |     छतरपुर में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की तबीयत बिगड़ी, जिला अस्पताल में मौत     |     CM साय की पहल पर मालामाल हो रहे छत्तीसगढ़ के किसान, अब तक लगभग 121 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी     |     ग्वालियर में पिता ने बेटी को गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट, तीन दिन बाद होने वाली थी शादी     |     होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला     |     इंदौर में 3 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार     |     दतिया में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद, दबंगों ने पिता-पुत्र को पीटा, FIR दर्ज     |     प्यार का दुश्मन बना बाप! बेटी को मार दी गोली, 4 दिन बाद उठने वाली थी डोली     |     छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से रेस्कयू ऑपरेशन जारी     |