सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,

सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,
सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन द्वारा एक प्लांट के नामांतरण के प्रकरण में फरियादी रविंद्र दंगिया से ₹7000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत रविंद्र दंगिया ने लोकायुक्त उज्जैन से की थी जिसके बाद लोकायुक्त टीम में आज तहसील कार्यालय में पहुंची पहले रिश्वत के रुपए बाबू जय सिंह के माध्यम से तहसीलदार को फरियाद से रिश्वत की राशि पहले बाबू जयसिंह ने ली उसके बाद उक्त रुपए तहसीलदार मनीष जैन को उनके चैंबर में जा कर दिए ओर लोकायुक्त टीम ने दोनों को धरदबोचा ओर दोनों के विरुद्ध कार्यवाहीं करते भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया । फरियादी रविंद्र दंगिया ने बताया कि उसका ग्राम सांवेर में एक प्लांट है जो उसने कुछ दिन पूर्व ही खरीदा था जिसके नामांतरण के लिए उन्हें लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन लगाया था तहसीलदार द्वारा उक्त नामांतरण को करने के लिए₹5000 स्वयं तथा ₹2000 बाबू के खर्च के नाम पर रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त उज्जैन से की थी जिस पर आज कार्यवाही की गई रुपए लेते हुवे तहसीलदार जैन और उनके बाबू जयसिंह को पकड़ा ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     मध्‍य प्रदेश में घटा तापमान, दो दिन बाद बारिश के आसार     |     सोने ने तोड़े पिछले रिकार्ड, इंदौर में 91000 रुपये बिका     |     मध्‍य प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए जिलों को चार कैटेगरी में बांटा, लिस्‍ट में देखें आपका शहर     |     चैत्र नवरात्र में आठ दिन में पांच सर्वार्थसिद्धि व चार बार रवियोग     |     मध्य प्रदेश में 3.46 प्रतिशत बढ़ेंगे बिजली के रेट, अप्रैल से लागू होंगी नई दरें     |     मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से 60,000 स्थानों पर महंगी होगी संपत्ति     |     सागर के तिलकगंज इलाके में लकड़ी की टाल में लगी भीषण आग     |     इटारसी में देर रात तीन घरों में भड़की आग, दिव्यांग बुजु्र्ग की जिंदा जलकर मौत     |     ग्वालियर: RTI एक्टिविस्ट की पुलिस से झड़प, खूब चले लात-घूंसे… गिरफ्तार करने पहुंची थी     |