सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,
सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और उनके बाबू जयसिंह को नामांतरण के प्रकरण में फरियादी से सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पकड़ा ,
सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन द्वारा एक प्लांट के नामांतरण के प्रकरण में फरियादी रविंद्र दंगिया से ₹7000 की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत रविंद्र दंगिया ने लोकायुक्त उज्जैन से की थी जिसके बाद लोकायुक्त टीम में आज तहसील कार्यालय में पहुंची पहले रिश्वत के रुपए बाबू जय सिंह के माध्यम से तहसीलदार को फरियाद से रिश्वत की राशि पहले बाबू जयसिंह ने ली उसके बाद उक्त रुपए तहसीलदार मनीष जैन को उनके चैंबर में जा कर दिए ओर लोकायुक्त टीम ने दोनों को धरदबोचा ओर दोनों के विरुद्ध कार्यवाहीं करते भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया । फरियादी रविंद्र दंगिया ने बताया कि उसका ग्राम सांवेर में एक प्लांट है जो उसने कुछ दिन पूर्व ही खरीदा था जिसके नामांतरण के लिए उन्हें लोक सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन लगाया था तहसीलदार द्वारा उक्त नामांतरण को करने के लिए₹5000 स्वयं तथा ₹2000 बाबू के खर्च के नाम पर रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा लोकायुक्त उज्जैन से की थी जिस पर आज कार्यवाही की गई रुपए लेते हुवे तहसीलदार जैन और उनके बाबू जयसिंह को पकड़ा ।