वडोदरा: हेलीकॉप्टर झूले में थे सवार, चलते-चलते खुला दरवाजा और नीचे गिर गया बच्चा

गुजरात के वडोदरा में लगे मेले में हादसा हो गया. यहां चलते हेलीकॉप्टर झूले की सवारी से बच्चा गिरकर घायल हो गया. उसे चोट आईं हैं. इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सवारी में कई बच्चे सवार थे, जिसमें हेलीकॉप्टर के आकार के घेरे तेजी से घूम रहे थे, जिसके कारण उसका दरवाजा खुल गया और बच्चे नीचे गिर गए. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना की जांच की जा रही है.

मेले में कई झूले लगे थे. इनमे सवारी हेलीकॉप्टर भी था. इसके घेरे ग्रिल के दरवाजों से बंद थे. हालांकि, सवारी के तेज गति से घूमने के दौरान कई दरवाजों के ताले खुल गए. कुछ बच्चे बाहर लटके हुए दिखाई दिए, जबकि एक बच्चा नीचे गिर गया और उसे मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

वडोदरा के मांजलपुर में आयोजित आनंद मेले में यह हादसा हुआ. हादसे में एक लड़की घायल हुई है. घटना उस वक्त हुई जब सवारी गाड़ी का दरवाजा खुल गया. समय रहते सवारी रोकने से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और मेला बंद करा दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि सवारी की सुरक्षा में लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

मिनी हेलीकॉप्टर झूले में सवार थे 12 बच्चे

मेला देखने के लिए लोग आए थे. बच्चे झूले और ने मिनी हेलीकॉप्टर की सवारी का लुत्फ उठा थे, तभी अचानक सवारी में बैठे कुछ बच्चों के केबिन का ताला खुल गया. चल रहे हेलीकॉप्टर राइड का दरवाजा खुलते ही 2 से 3 बच्चे नीचे गिर गए, जिसमें एक बच्ची घायल हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लीना पटेल समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची. इस सवारी में करीब 12 बच्चे सवार थे. सौभाग्य से, एक बड़ी आपदा टल गया.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |