लखनऊ में बैंक लॉकर तोड़ने वाले बदमाश का गाजीपुर में कैसे हुआ एनकाउंटर… कौन है सनी दयाल?

यूपी के गाजीपुर का इलाका बिहार की बॉर्डर से लगे होने के कारण यहां पर बिहार के अपराधियों का काफी आना-जाना रहता है. ऐसे में गाजीपुर में बीती रात बिहार के मुंगेर का रहने वाला एक अपराधी सनी दयाल को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सनी दयाल लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक लूट कांड में शामिल होना बताया जा रहा है.

गाजीपुर के गहमर थाना इलाके के बारा चौकी अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश ढेर हो गया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में बिहार के मुंगेर निवासी सनी दयाल घायल हुआ था, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

डॉक्टरों ने मृत कर दिया घोषित

पुलिस ने बताया कि सनी दयाल का एक साथी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने सनी को नजदीकी सीएचसी भदौरा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस घायल बदमाश सनी दयाल को जिला अस्पताल लेकर आई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले में गाजीपुर एसपी डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि लखनऊ के मटियारी इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगाने वाले गैंग के तीन सदस्यों को चिनहट पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं बाकी अन्य साथियों में दो साथी शनि दयाल और विपिन बाइक से बिहार जाने के फिराक में थे. गाज़ीपुर पुलिस लगातार बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलती है. इसी के क्रम में बारा चौकी और गहमर थाने की टीम चेकिंग अभियान कर रही थी तभी दो संदिग्ध बाइक से आते दिखे जिसे पुलिस रोकने का प्रयास किया तो वह लोग पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे.

सनी का दूसरा साथी हो गया फरार

पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में बदमाश सनी दयाल को दो गोलियां लगी एक पैर में और दूसरा सीने में लगी. ऐसे में उसे तत्काल भदौरा सीएससी लाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सनी दयाल का दूसरा साथी विपिन मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से भारी मात्रा में ज्वेलरी का सामान और कुछ कैश भी बरामद किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उत्तराखंड और हिमाचल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले 48 घंटे?     |     भारत के खिलाफ साजिश! PAK से आए जहाज से 250kg RDX और 100 AK47 पहुंचे बांग्लादेश     |     रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य को लेकर पिता शाहरुख खान के पास पहुंचीं सुहाना खान, अलीबाग फार्म हाउस में क्या होने वाला है?     |     आगामी नये वर्ष से पुर्व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही,शराब पीकर दो पहिया वाहन चलाने वाले पर कोतवाली पुलिस नेकी कार्यवाही वाहन को किया जप्त     |     अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |