क्या 6 लाख की पुरानी गाड़ी 1 लाख में बेचने पर 90 हजार देना होगा GST, ये है वायरल पोस्ट की हकीकत

पुरानी ईवी गाड़ियों पर सरकार ने 18 फीसदी का जीएसटी लगा दिया है. इस फैसले के बाद से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है कि अगर आपने कोई गाड़ी 6 लाख में खरीदी और बाद में इसे 1 लाख रुपए में बेच दी. ऐसे में बीच के 5 लाख मार्जिन पर आपको 18% का जीएसटी देना होगा. मतबल 5 लाख 18% .. यानी 90,000 रुपए का टैक्स. इस वायरल पोस्ट के बाद लोगो के बीच कन्फ्यूजन बढ़ गया है. आइए आपको बताते हैं कि मामला है क्या..

दरअसल यूज्ड इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की रीसेल पर 18 फीसदी टैक्स लगाने के जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले ने काफी भ्रम पैदा किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि कारों की रीसेल के “मार्जिन वैल्यू” पर टैक्स लगााया जाएगा. लेकिन गलती से यह समझा गया कि अपनी यूज्ड कार को बेचने वाले लोगों को टैक्स देना होगा. जबकि ऐसा नहीं है. टैक्स वास्तव में यूज्ड कारों के रीसेल में शामिल बिजनेस वेंचर को देना होगा, पर्सनल सेलर को नहीं.

जीएसटी बढ़ोतरी पर गलतफहमी

शनिवार को 55वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पैनल ने बिजनेस वेंचर द्वारा बेची गई यूज्ड ईवी पर 12 फीसदी की जगह 18 फीसदी जीएसटी को मंजूरी दे दी. निर्मला सीतारमण ने इसे उदाहरण से समझाते हुए कहा था कि यदि एक कार 12 लाख रुपये में खरीदी गई और उसे पुरानी कार के रूप में 9 लाख रुपए में बेची गई, तो कीमत के अंतर पर टैक्स लगाया जाएगा. जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इससे लोगों को लगा कि अगर वह कार बेचेंगे तो उनपर टैक्स लगाया जाएगा. जबकि उन्होंने अपनी कार को घाटे में बेचा है. इसी बात को कुछ मीडिया रिपोर्ट में वीडियो के जरिए से समझाया गया. जिसकी वजह से आम लोगों के बीच ये भ्रम और भी ज्यादा बढ़ गया.

यूज्ड ईवी सेल पर फिर कौन देगा टैक्स

वास्तव में काउंसिल ने रीसेल कारों का बिजनेस करने वाले वेंचर्स पर इस तरह का टैक्स लगाने की बात कही है. पहले यूज्ड ईवी की रीसेल पर 12 फीसदी का जीएसटी लगाया जाता था, जिसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. ये जीएसटी भी सिर्फ प्रॉफिट मार्जिन पर देना होगा. इसे एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. यदि कोई डीलर यूज्ड ईवी कार 9 लाख रुपए में खरीदता है और उसे 10 लाख रुपए में दोबारा बेचता है, तो जीएसटी केवल 1 लाख रुपए के प्रॉफिट पर लगाया जाएगा. वहीं कोई दो व्यक्ति आपस में कोई ऐसा ट्रांजेक्शन करते हैं तो उस पर टैक्स में छूट रहेगी.

Govt Clarify

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

इसी बात को और आसान भाषा में समझाने के लिए टीवी9 डिजिटल ने जीएसटी एक्सपर्ट अभिषेक रस्तोगी से बातचीत की. रस्तोगी ने इसे नीचे दिए गए उदाहरणों से समझाया कि आखिर क्या है मामला.

इंडिविजुअल पर कोई जीएसटी नहीं : यदि आप 18 लाख रुपए में कार खरीदते हैं और इसे किसी किसी दोस्त या रिश्तेदार या फिर जानकार को 13 लाख रुपए में बेचते हैं, तो कोई जीएसटी नहीं लगाया जाएगा.

बिजनेस वेंचर पर जीएसटी : यदि कोई डीलर 13 लाख रुपए में कार खरीदता है और उसे 17 लाख रुपये में बेचता है, तो 18 फीसदी जीएसटी केवल 4 लाख रुपए के प्रॉफिट मार्जिन पर लगेगा. इसका मतलब ये हुआ है कि अब पुरानी गाड़ी खरीदते समय फिर चाहे वो पेट्रोल, डीजल हो या फिर ईवी 18 फीसदी टैक्स प्रॉफिट मार्जिन पर देना होगा.

यूज्ड ईवी पर टैक्स का असर

इस फैसले से सेकेंड-हैंड ईवी मार्केट की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. उसका कारण भी है. डीलर मार्जिन पर टैक्स लगने से खरीदारों के लिए गाड़ियों की कीमतें बढ़ जाएंगी. जबकि नए ईवी को खरीदने पर सिर्फ 5 फीसदी ही जीएसटी का भुगतान करना होगा. रीसेल ईवी के लिए टैक्सेशन में बदलाव ईवी को बढ़ावा देने में और ज्यादा चुनौतियां खड़ी कर सकता है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

MP: आपका पेन रुक जाना चाहिए… कांग्रेस ने CM मोहन यादव से इन गांव के नाम बदलने की मांग की     |     2 साल पहले खोए पिता को लेने गया बेटा, आश्रम पहुंचते ही आया हार्ट अटैक… कर्मचारियों ने किया कुछ ऐसा, बच गई जान     |     उज्जैन: नेताजी के गोदाम से गायब हो गया 53 लाख का सरकारी चना, उन्हीं पर हो गई FIR     |     जिन्हें वंदे मातरम बोलने में तकलीफ उनकी महाकुंभ में एंट्री क्यों हो? स्वामी सदानंद सरस्वती ने उठाए सवाल     |     क्राइम ब्रांच के थाने में चोरी, 2 करोड़ की कार का इंजन उड़ा ले गए चोर, अधिकारियों को भनक तक नहीं?     |     IAS अधिकारी की कार के बोनट में फंसा था जहरीला सांप, देखते ही मच गई चीख-पुकार, ऐसे बची जान     |     मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसाया, फिर शादीशुदा महिला ने बना लिया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या     |     रेलवे ने महाकुंभ के लिए चलाईं 40 स्पेशल ट्रेनें, जानें किनमें सीट मिलने के चांस ज्यादा     |     कौन रख रहा था भोपाल सेंट्रल जेल पर नजर? 69 खूंखार कैदी हैं बंद, मेड इन चाइना ड्रोन ने मचाई हलचल     |     भोपाल जेल में सेंधमारी! आतंकियों की बैरक के पास मिला ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट     |