शाजापुर जिले के मक्सी से दुखद भरी एक और खबर सामने आई है गत 8 दिसंबर की रात्रि में कायथा में कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रवि पांडे के पुत्र मयंक (मयूर) पांडे का आज 20 दिसंबर शुक्रवार को निधन हो गया।
www.malwaabhitak.com
जिनकी अंतिम यात्रा आज शुक्रवार 20 दिसम्बर को उनके मक्सी ब्राह्मण गली भावसार मोहल्ला स्तिथ निज निवास से दोपहर 2:00 बजे निकल जाएगी।
आपको बता दे इस सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता डॉक्टर रवि पांडे के दामाद दूरदर्शन चैनल के एंकर नितेश भारद्वाज डॉक्टर रवि पांडे के साले के पुत्र अतुल शर्मा का निधन हो चुका है और डॉक्टर पांडे की पुत्री न्यूज़ चैनल की एंकर वागीश पांडे भी गंभीर रूप से घायल है जिनका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की पूर्व की खबरे देखे
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :