शाजापुर थाना सलसलाई पुलिस को मिली सफलता, आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई जल मोटर जप्त कर तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार
शाजापुर थाना सलसलाई पुलिस को मिली सफलता, आरोपीयों के कब्जे से चोरी की गई जल मोटर जप्त कर तीन आरोपीयों को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना सलसलाई को फरियादी दीपसिंह पिता रतन सिंह धनगर निवासी ग्राम बाड़ीगांव के खेत पर कुए में रखी पानी की मोटर किमती 25,000 रू को चुराकर ले जाने वाले आरोपीयों जितेन्द्र गुर्जर, सुनिल गुर्जर तथा दिनेश कलेसरिया निवासीगण ग्राम बाड़ीगांव से बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
घटना विवरणः- दिनांक 28.11.24 को फरियादी दीपसिंह धनगर निवासी बाड़ीगांव ने थाना सलसलाई पर आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.01.24 को मैं अपने खेत में गया था तब मैने शाम को मेरे कुएं मे लगी हुई पानी की मोटर को देखा था बाद अगले दिन सुबह मैं अपने खेत पर गया तो देखा की मेरे खेत मे कुए पर लगी हुई पानी की मोटर किमती 25,000 रू निर्धारित स्थान पर नहीं थी, कोई अज्ञात चोर मेरे कुए में रखी पानी की मोटर रात्री में चुरा कर ले गया है। जिसकी तलाश करता रहा नही मिलने पर रिपोर्ट करने आया हूं। रिपोर्ट पर थाना सलसलाई पर अपराध कमांक 333/2024 धारा 379 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिंह राजपूत, प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, बैरछा, श्री त्रिलोकचंद पवांर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सलसलाई निरी. जनकसिंह रावत द्वारा पुलिस टीम जिसमें का. रमेशचन्द्र चैहान, आर. दीपक साहु, आर. सुरेश दांगी, आर. नितेश सेन व आर. अरूण की पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी जितेन्द्र गुर्जर, सुनिल गुर्जर तथा दिनेश कलेसरिया निवासीगण ग्राम बाड़ीगांव पर संदेह होने पर उक्त आरोपियों पर नजर रखते हुए दिनांक 12/12/2024 को शाम के समय आरोपी जितेन्द्र पिता भोनेसिंह गुर्जर, सुनिल पिता बाबुलाल गुर्जर तथा दिनेश पिता नारायणसिंह कलेसरिया निवासीगण ग्राम बाड़ीगांव को घेराबंदी कर बस स्टेण्ड़ के पास चैराहे से पकड़ा गया। जिससे अपराध में चोरी गई पानी की मोटर किमती 25,000 रू के बारे में पुछताछ कर जप्त की गई एवं उक्त आरोपीगण जितेन्द्र पिता भोनेसिंह गुर्जर उम्र 24 साल सुनिल पिता बाबुलाल गुर्जर उम्र 20 साल तथा दिनेश पिता नारायणसिंह कलेसरिया उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम बाड़ीगांव से अन्य चोरी के अपराधों में पुछताछ की जा रही है। आरोपीयों को जल्द ही माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।
*उक्त कार्यवाही में निरी. जनक सिहं रावत, का.सउनि रमेशचन्द्र चैहान, आर. दीपक साहु, आर. सुरेश दांगी, आर.अरूण वर्मा व आर.चा. विष्णु दांगी की सराहनीय भूमिका रही।*