शाजापुर
—–
—-
जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 एवं जनकल्याण पर्व 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2024 के व्यापक क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शुजालपुर एवं कालापीपल के सरपंचों, सचिवों सहित मैदानी स्तर पर कार्यरत शासकीय सेवकों की बैठक लेकर कहा कि अभियान के दौरान घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभांवित करें। साथ ही योजनाओं का क्रियान्वयन कर संतृप्ता की ओर ले जाये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने बैठक के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि जनकल्याण पर्व के दौरान शासन की प्रमुख हितग्राहीमूलक योजनाओं का मैदानी स्तर पर शतप्रतिशत क्रियान्वयन किया जाना है। सभी सरपंच एवं सचिव विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकरी प्राप्त करें और उसका क्रियान्वयन कराएं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभांवित करें तथा इसकी जानकारी गूगल फार्म में प्रतिदिन भरें। अभियान के क्रियान्वयन के लिए सचिव की सक्रियता आवश्यक है। सरपंचगण अपने क्षेत्र के हितग्राहियों को लाभांवित करने में सहायक बनें और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिन परिवारों में पहले से ही 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का नाम आयुष्मान कार्ड में जुड़ा है, वे भी अलग से ई-केवायसी कराएं, इससे उन्हें बीमार पड़ने पर 5 लाख रूपये तक के उपचार का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा।
——
प्रगति पत्रकों का वितरण
——-
कलेक्टर सुश्री बाफना ने शुजालपुर एवं कालापीपल में बैठक के दौरान प्रतीक स्वरूप शुजालपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भोगीपुर एवं भ्यानाजादोपुर तथा कालापीपल की ग्राम पंचायत आलनिया एवं बेहरावल को प्रतीक स्वरूप प्रगति पत्रकों का वितरण किया। शेष ग्राम पंचायतों को भी कार्यक्रम के पश्चात प्रगति पत्रक वितरित किये गये। कलेक्टर ने संबोधित करते हुए कहा कि शाजापुर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए पंचायत प्रगति पत्रक बनाया गया है। यह प्रगति पत्रक प्रतिमाह पंचायतों को दिया जायेगा। प्रगति पत्रक में योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का उल्लेख है। प्रगति पत्रक से पंचायत यह न समझें कि यह उनकी ग्रेडिंग की जा रही है, बल्कि प्रगति पत्र योजनाओं की स्थिति बताने के लिए हैं, जिससे पंचायत अपने क्षेत्र में और भी अच्छा काम कर सकेगी। उन्होंने सरपंचों से कहा कि अपने क्षेत्र में तालाब निर्माण की साईट का चयन करें और अधिक से अधिक तालाब खुलवाएं। तालाब निर्माण के उपरांत इसे मछली पालन के लिए स्वसहायता समूहों या मछुआ समिति को दें, इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही भूमिगत जल स्तर में सुधार भी आयेगा। कलेक्टर ने सभी सरपंचों से कहा कि ग्रामों में वे किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करें, ताकि किसानों को समय पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त हो सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने भी संबोधित करते हुए अभियान के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने राजस्व सेवा अभियान सहित विभागीय योजनाओं, एलडीएम श्री विनोद कुशवाह ने अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कृषि उपसंचालक श्री केएस यादव ने कृषि विभाग की योजनाओं, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता ने किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती मेघा सुमन ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं, उद्यानिकी के उपसंचालक श्री मनीष चौहान ने पीएमएफएमई, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रशांत महाडिक ने पशु क्रेडिट कार्ड योजना सहित स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, मण्डी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत श्रीमती रूषाली पोरस, शुजालपुर में श्री अशोक नायक, जिला पंचायत सदस्य श्री मुरारी पटेल, श्री रामचन्द्र पाटोदिया, श्री गोविन्द मंडलोई एवं श्री अशोक मालवीय, कालापीपल में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता भोजराज परमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री नवीन शिंदे, श्री कृपालसिंह मेवाड़ा, श्री कमलसिंह मीणा, श्री लीलाधर गौड़ एवं श्री सुरेश परमार भी उपस्थित थे।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#जनकल्याण_पर्व_MP
#जनकल्याण_पर्व
#1YearOfMohanYadavSarkar
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#शाजापुर
#shajapur