शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज

शाजापुर
——-
शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा जेवीएस योजना के तहत संचालित मण्डलोई वेयर हाउस शाजापुर के गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पिता मोहन सिह मण्डलोई, मनोरमा गार्डन के पास, गोलिया खेड़ी, बेरछा रोड शाजापुर के विरूद्ध, वेयर हाउस में शासकीय गेहूं कम होने एवं जानबूझकर षड़यंत्र पूर्वक आग लगाने की आशंका को देखते हुए लालघाटी थाना शाजापुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा थाना प्रभारी थाना कोतवाली को आवेदन देकर अवगत कराया गया कि जे.व्ही.एस. योजना मे संचालित मण्डलोई वेयरहाउस को वर्ष 2023-24 मे उपार्जित गेंहू भण्डारण हेतु अनुबंध कर शासन का उपार्जित गेंहू 1872.05 मे.टन भण्डारित किया गया था। विगत 05 मई 2024 को श्री नरेन्द्र मंडलोई पिता मोहन सिंह मंडलोई संचालक, मंडलोई वेयरहाउसिंग, नियर मनोरमा गार्डन, ग्राम गोलीयाखेडी, बेरछा रोड, शाजापुर द्वारा कार्यालय से दवाई एवं सफाई कार्य करने के लिए गोदाम की चाबी प्राप्त की गई थी, जिसे बार-बार पत्राचार एवं मौखिक दुरभाष संदेश देने के उपरांत भी चाबी जमा नहीं कराई गई। 09 सितम्बर 2024 को गोदाम संचालक की उपस्थिति में एवं कार्यालय के कर्मचारीयों के साथ गोदाम का निरीक्षण में गोदाम में रिकार्ड अनुसार 15940 बोरीया होनी थी परंतु गोदाम में गिनती में 10200 बोरी ही पाई गई, जिसका पंचनामा बनाया गया था। गोदाम संचालक से भंडारित गेंहू की बोरीयों की कमी होने का जवाब मांगा गया, किंतु गोदाम संचालक के द्वारा बहानेबाजी कर जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद अक्टूबर माह में शाखा पर कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारी को वेयरहाउस पर गेंहू की छनाई, सेग्रीगेशन इत्यादि कार्य हेतु भेजने पर पता चला कि वेयरहाउस में गेंहू की बोरियां रिकार्ड से कम दिखाई दे रही हैं एवं स्टेकों के उपर कपूर पाया गया व कुछ बोरीयां जली हुई पाई गई व गोदाम के अन्दर से धुआ निकल रहा हैं। इसके उपरांत गोदाम स्थल का मौका मुआयना किया गया। गोदाम पर गेंहू की स्टेक के उपर कपूर पाया गया व कुछ बोरीयां जली हुई पाई गई एवं गोदाम के अन्दर से धुआ निकल रहा था, जिसे उपस्थिति कर्मचारियों एवं अन्य लोगो के द्वारा तत्काल बुझाया गया। जले स्कंध, बोरों को तत्काल अलगहटाकर बुझाया गया व स्कंध को सुरक्षित किया गया। गोदाम मे गेंहू कम होने एवं आगजनी की घटना देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि, गोदाम संचालक द्वारा शासकीय स्कंध मे अमानत में खयानतकर, स्कंध मे जानबुझकर षड़यन्त्रपूर्वक आग लगाई गई हैं। जे. व्ही.एस. अनुबंध अनुसार गोदाम मे भण्डारित स्कंध की सुरक्षा रख-रखाव इत्यादि का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व गोदाम संचालक का था।

इसे देखते हुए शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन शाखा शाजापुर द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी थाना कोतवाली शाजापुर को विगत 16 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखा गया था। जिस पर आज नरेन्द्र मंडलोई पिता मोहन सिंह मंडलोई संचालक, मंडलोई वेयरहाउसिंग, नियर मनोरमा गार्डन, ग्राम गोलीयाखेडी, बेरछा रोड, शाजापुर के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

CM Madhya Pradesh
Department of Food, Civil Supplies & Protection – Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

#MadhyaPradesh
#FIR
#शाजापुर
#shajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |