अब गायन और लेखन के शोक को पूरा कंरूगा -डॉ रोहतगी, हम अपने अच्छे कार्य और सदव्यवहार से लोगों की यादों में रहते है-कलेक्टर श्री कन्याल ने अपर कलेक्टर डॉ रोहतगी के विदाई समारोह में कहा

श्योपुर

37 वर्ष 3 माह और 10 दिन का लम्बा सेवाकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए श्योपुर के अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने अपने विदाई समारोह में कहा कि मुझे बचपन से गाने का बहुत शोक था, लेकिन सरकारी नौकरी में व्यस्तता के चलते इसे पूरी तरह से पूरा नही कर पाया, अब रिटायरमेंट के बाद मैं अपने इस शोक को पूरा करूंगा, इसके अलावा अपने लेखन की रूचि को भी पूरा करूंगा।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एडीएम डॉ रोहगती ने कहा कि सेवाकाल में भय और लालच से दूर रहें तो पूरी नौकरी आराम से कट जाती है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के एहसास से काम करते है तो शासन की मंशा तो पूर्ण होती ही है, समुदाय का भला भी होता है। उन्होने कहा कि शासन ने जो दायित्व हमें सौपा है, उसे पूरी तन्मयता और अपनी पूरी शक्ति के साथ करें। उन्होने कहा कि यह ईश्वर की अनुकंपा है कि अच्छे तरीके से सेवा से निवृत्त हो रहे है। उन्होने बताया कि वे 20 सितंबर 1987 को सेवा में आये तथा अविभाजित मध्यप्रदेश के रायगढ में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। अपने सेवाकाल के दौरान वे मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर आदि स्थानों पर रहे। पिछले 5 दिसंबर 2022 से श्योपुर में पदस्थ है। भिण्ड, अशोकनगर में अपर कलेक्टर रह चुके डॉ रोहतगी ने कहा कि श्योपुर में पदस्थी के दौरान अच्छा समय व्यतीत हुआ, सभी का सहयोग मिला, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते है।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ रोहतगी ऐसे प्रशासनिक अधिकारी है, जिनकी प्रशासनिक क्षमता बेहतर है। उनके अनुभव का लाभ इस जिले को मिला है। उन्होने कहा कि राजस्व से लेकर सभी क्षेत्रो में वे अच्छी जानकारी रखते थे, निर्वाचन कार्यो में भी उनकी दक्षता है। उन्होने कहा कि लोग आपको अपने अच्छे कामो और सद्व्यवहार के लिए अपनी यादों में रखते है। डॉ रोहतगी भी इसी श्रेणी के अधिकारी है। इस अवसर पर उन्होने उनके स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

विदाई समारोह को सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, श्री वायएस तोमर, माईनिंग अधिकारी श्री अभिषेक पटले, डीपीएम एनआरएलएम श्री सोहनकृष्ण मुदगल ने भी संबोधित किया तथा उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की।

इसके पूर्व उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपर कलेक्टर डॉ रोहतगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल सहित अन्य अधिकारियों द्वारा डॉ रोहतगी को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह के रूप में काष्ठकला से बना रथ भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ रोहतगी के परिजन द्वारा उनके सेवाकाल पर आधारित बनाई गई, शार्ट वीडियों फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही सभी के अनुरोध पर डॉ रोहतगी द्वारा गीत की प्रस्तुती भी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय जैन ने किया।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#श्योपुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |