इशारे से मर्दों को बुलातीं, फिर ऑटो के अंदर चंद सेकेंड में कर देतीं कांड… दो शातिर बहनों की कहानी सुन पुलिस भी हैरान

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने दो शातिर बहनों को लूटपाट के इल्जाम में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों बहनें एक ऑटो में सवार होकर निकलतीं. राह में कोई पुरुष सवारी मिलती तो उसे अपने साथ ऑटो में बैठा लेतीं. फिर मौता मिलते ही उनसे लूटपाट करतीं और ऑटो से धक्का देकर गिरा देतीं. इस कांड में ऑटो ड्राइवर भी उनका साथ देता था. पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

मामला ताजगंज थाने का है. पुलिस को कई दिनों से इन दो बहनों के बारे में शिकायत मिल रही थी. जांच करने पर पता चला कि दो शातिर बहनें एक ऑटो ड्राइवर की मदद से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रही हैं. जल्द ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पहले तो ये तीनों पुलिस को गुमराह करते रहे. लेकिन सख्ती से पूछताछ में टूट गए. सारा गुनाह कबूल लिया.

दोनों बहनें शाहगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं. आरोपी बहनों ने बताया- हमने ये सब बंटी-बबली फिल्म देखकर सीखा. हम दोनों शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलतीं. अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ देती थीं. राहगीरों से मोबाइल लेकर अपने दोस्त एक ऑटो चालक को बुलाती थीं, फिर उसके ऑटो के बैठ कर पूरे शहर में घूमती थीं. रास्ते में सवारी बैठती तो दोनों उसके अपने बीच की सीट में बैठाती थीं.

लड़कों को करतीं टारगेट

फिर मौका मिलते ही दोनों सवारी के गले से सोने की चैन और मोबाइल फोन चोरी कर लेतीं. कभी-कभी एक बहन अपने हुस्न के जाल में लड़कों को भी फंसाती और फिर उनसे ठगी करतीं. इस काम के लिए दोनों बहनेंऑटो चालक को 4 से 5 हजार रुपए भी देती थीं. दोनों बहनें बोलीं- हम ज्यादातर अकेले पुरुष को टारगेट पर लेतीं. क्योंकि उन्हें लूटना आसान होता है.

जेल भेजने की तैयारी

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. साथ ही उनके पास से सोने के आभूषण के साथ ऑटो भी बरामद किया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |