आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, शादी से लौट रहे 5 डॉक्टरों की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. इसमें सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी डॉक्टर्स लखनऊ से लौट रहे थे, तभी बुधवार को तड़के 3 बजे के करीब तेज स्कार्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए पलट गई. इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आ गई और इतना बड़ा हादसा हो गया.

हादसा इतना भीषण था कि मौके पर सभी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी डॉक्टर्स सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी की स्टडी कर रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही यूनिवर्सिटी का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास कंट्रोल रुम पर हादसे की सूचना मिली थी.

शादी से लौट रहे थे सभी डॉक्टर्स

सड़क हादसे में मौत का शिकार बने पांचो डॉक्टर्स की पहचान 29 वर्षीय आगरा के डॉ.अनिरुद्ध वर्मा, न्यू कैंपस रिम्स सैफई के डॉ.संतोष कुमार मौर्य, मुरादाबाद के डॉ.जयवीर सिंह, मोतीपुर कन्नौज के डॉ अरुण कुमार और बरेली के डॉ. नरदेव के रूप में हुई है. सभी लखनऊ से किसी शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान डॉक्टरों की कार एक्सप्रेस वे पर बीच के डिवाइडर को तोड़ दूसरी तरफ जा पहुंची और तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई.

हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ. स्कार्पियो का नंबर 80 HB 0703 है, जबकि जिस ट्रक की चपेट में कार आई. उसका नंबर RJ 09 CD 3455 है. इस भीषण हादसे का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. सीएम योगी ने मृतकों के पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और दुख जाहिर किया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |