साजिश या हादसा! टेंट में बैठे थे लोग, ड्राइवर ने रिवर्स में चढ़ा दिया ट्रक

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छप्पर के अंदर कुछ लोग बैठे हुए हैं और उन्हें जान से मारने की नीयत से तेज रफ्तार ट्रक ने रिवर्स में छप्पर पर जोरदार टक्कर मारी है. ट्रक चालक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ट्रक ड्राइवर उन्हें मारना चाहता था. लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. पुलिस ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद जिले में जब इस वारदात के बारे में स्थानीय लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक ट्रक पहले तो तेज रफ्तार से आगे गया और फिर रिवर्स में ट्रक ने वहां टेंट में बैठे लोगों को टक्कर मार दी. टेंट में बैठें लोगों में कुछ को चोटें आई हैं. उन्होंने ट्रक चालक पर हत्या करने के इरादे से हमला करने का आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि ट्रक से जानबूझकर टेंट में टक्कर मारी थी. टेंट में 4-5 लोग बैठे हुए थे. जब तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर मारी है तो छप्पर के अंदर बैठे हुए लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है.

यहां मौजूद शख्स ने बताया कि एक शख्स का उसके पार्टनर से झगड़ा हुआ था. वह पार्टनर मौके पर मौजूद भी नहीं था इसके बाद भी ट्रक ड्राइवर ने ऐसी हरकत कि उन लोगों की जान जाते-जाते बची. ट्रक चालक इससे पहले भी एक दो बार जानलेवा हमले की कोशिश कर चुका है. ट्रक का जब पीछा किया गया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. थाने में मामले की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल भी करवाया गया है. पुलिस ने मामले में आश्वासन देते हुए कार्यवाही की बात कही है. किसान नेता ने कहा पुलिस में कल तक वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं की तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

पीड़ित ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने हमें मारने की कोशिश की है. कई दिन से वह व्यक्ति जान से मारने की धमकी दे रहा था. छप्पर भी गिराने की धमकी दे रहा था. पीड़ित ने बताया कि जब ट्रक आया तो यही लग रहा था यह ट्रक घुमा रहा है, लेकिन ट्रक चालक ने एक दम से हम लोगों पर जानलेवा हमला किया है. पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. पीड़ित ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है. पुलिस ने इस बात का आश्वासन दिया है घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मुरलीधर कृपा विद्या मंदिर मक्सी के विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने टप्पा मक्सी कार्यालय का निरीक्षण किया     |     नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न     |     3 बच्चियों को जहर देने के बाद पिता ने खुद भी पिया! एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से फैली सनसनी     |     कर्नल सोफिया पर भाजपा मंत्री की विवादित टिप्पणी पर भड़के पटवारी, बोले- सरकार विजय शाह को लेकर चुप क्यों हैं?     |     गुना : जनसुनवाई में जहर की शीशी लाने का शक हुआ तो हो गया हंगामा     |     बीवी को छोड़ आया पाकिस्तान, फिर दिल्ली की लड़की से कर ली सगाई: पहली पत्नी ने कराची से लगाई गुहार- मेरे पति की शादी रुकवाओ     |     10वीं क्लास में सिर्फ एक ही छात्रा, पढ़ाते थे 7 टीचर, फिर भी हो गई फेल… गजब है ग्वालियर के इस स्कूल की कहानी     |     ‘मेरी पाकिस्तानी बीवी रोज मुझे…’, कराची से आकर भारत में रह रहे शख्स ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब, दूसरी शादी पर कही ये बात     |     रतलाम: 10वीं में दूसरी बार हुआ फेल… बड़े भाई ने लगाई डांट तो तीसरी मंजिल से कूद गया छात्र     |