सीएम राइज विद्यालय हरायपुरा शाजापुर में हुआ बाल सभा का आयोजन, पार्षद प्रतिनिधि मनोज गवली एवं टीम ने विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत , साइबर जागरूकता पर नाटक ने किया मंत्रमुग्ध

________________________
*बढ़ते साइबर अपराध को लेकर विद्यार्थियों ने दी साइबर जागरूकता पर प्रस्तुति*
______________
शाजापुर
__________
विद्यार्थियों में प्रतिभा को स्थान देने तथा आनंदमई वातावरण में शिक्षा देने के साथ ही विद्यार्थियों में नियमित उपस्थिति तथा विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीएम राइज विद्यालय हरायपुरा शाजापुर में बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज गवली के साथ ही वार्ड क्रमांक 2 से पार्षद प्रतिनिधि एवं सभापति श्री सतीश राठौर, वार्ड क्रमांक 22 पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय जी चंदेल, श्री सौरभ जी गवली, श्री संतोष जी गवली ,श्री गणेश जी गवली एवं श्री राजेश जी गवली उपस्थित रहे। बालसभा के अध्यक्ष तथा प्रधानाध्यापक श्रीमती रानू सक्सेना द्वारा की गई।
*साइबर जागरूकता नाटक ने किया मंत्रमुग्ध*
शिक्षक दिलीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि बाल सभा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति दी गई ।
जहां एक और धार्मिक प्रस्तुति ने अतिथियों को आकर्षित किया तो वही अंग्रेजी विषय एवं साइबर जागरूकता पर विद्यार्थियों द्वारा नाट्य प्रदर्शनी ने समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तथा अतिथियों का मन मोह लिया।

*उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत*

पार्षद प्रतिनिधि श्री मनोज जी गवली एवं टीम द्वारा प्रतिमाह विद्यालय मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रति कक्षा से दो दो विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री से पुरस्कृत किया जाता है। श्री गवली द्वारा किए जा रहे ये प्रयास विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतियोगिता के निर्माण को प्रोत्साहित कर रहे हैं। बालसभा के दौरान विद्यार्थियो के व्यक्तित्व निर्माण पर जोर दिया जाता है जिससे कि विद्यार्थियों में नैतिक शिक्षा के साथ ही राष्ट्रीय भावना का विकास हो सके।

*शिक्षक जायसवाल कर रहे साइबर जागरूकता पर विशेष कार्य*

विद्यालय के शिक्षक श्री दिलीप जायसवाल द्वारा साइबर जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। श्री जायसवाल द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों के माध्यम से ही नए भविष्य एवं वर्तमान पीढ़ी को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जा सकता है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इन नोनीहालों को जागरुक करते हुए पलकों एवं आम जनता में साइबर जागरूकता लाई जाए जिससे कि बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
श्री जायसवाल द्वारा साइबर जागरूकता पर आधारित एक डिजिटल पुस्तिका भी लिखी गई है शीघ्र ही इस पुस्तिका का विमोचन भी किया जाना है जिसे निशुल्क रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा। इस डिजिटल पुस्तिका में विभिन्न साइबर अपराध तथा उनसे बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है वहीं ग्राफिक एवं उदाहरण के माध्यम से साइबर फ्रॉड किस प्रकार से होता है उसके बारे में भी बताया गया है जिसे जानकर आम नागरिक इससे बच सके।

*ऑनलाइन लॉटरी एवं apk फाइल के माध्यम से हो रहे साइबर हमसे से बचने की दी नसीहत*
शिक्षक दिलीप जायसवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत साइबर जागरूकता नाटक के माध्यम से कक्षा 8 की विद्यार्थी कुमारी सोनाक्षी माछल, नरगिस, माही,योगिता ,दीपिका गुर्जर द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना का करने , apk फाइल के रूप में विभिन्न नाम जैसे आयुष्मान कार्ड, डिजिटल शादी पत्रिका , बैंक e kyc आदि फाइल जिनके अंत में .apk लिखा होता है को क्लिक नहीं करने के बारे में बताया साथ ही ओटीपी , निजी जानकारी आदि किसी को भी शेयर न करने की नसीहत भी दी।
*ये विद्यार्थी हुवे पुरस्कृत*
कक्षा एलकेजी से तनु , वैभव यूकेजी से वैशाली कक्षा 1 से जेनव, भव्या कक्षा 2 से नैना, भूमिका कक्षा तीन से साक्षी पाटीदार , सवर नगर कक्षा चार से माही गुर्जर, संध्या सोलंकी कक्षा 5 से विनय मंडलोई, सोहित चोपड़ा कक्षा 6 से आयुषी पवार, राधिका शर्मा कक्षा 7 से सृष्टि, वैष्णवी कक्षा 8 से दीपिका राजपूत ,नरगिस ,यशवंत मौर्य ,तनिष्का यादव को सर्वाधिक उपस्थिति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती रेखा सोनी तस्वीर , आरा खान ,श्रीमती शेफाली जोशी , तबस्सुम शाह, श्री ईश्वरलाल मालवीय ,श्रीमती सीमा सोनगरा , श्री दिलीप जायसवाल, श्री हेमंत सक्सेना श्रीमती अरुणा कराड़ा आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप जायसवाल एवं तबस्सुम शाह द्वारा किया गया । आभार प्रधानाध्यापिका श्रीमती रानू सक्सेना द्वारा व्यक्त किया गया।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, आदमपुर एयरबेस पर की मुलाकात     |     ओवैसी को BJP की B-टीम बताने में जुटी RJD, बिहार में मुस्लिमों को साधने में जुटे लालू-तेजस्वी?     |     PM मोदी के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक पोस्ट… उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी सुलेमान को किया गिरफ्तार     |     लड़की के पेट में अचानक उठा दर्द, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख परिजनों के पैरों तले खिसक गई जमीन… दादा की शर्मनाक करतूत का हुआ भंडाफोड़     |     ईसाई पति की मुस्लिम पत्नी को 27 साल पुराने सपने ने इतना सताया… लंदन से बांग्लादेश, फिर पहुंची काशी, बन गई हिंदू     |     जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 1 को किया ढेर     |     2 वाक्य बोलकर ही पीएम मोदी ने भारत से लेकर दुनिया के कोने-कोने में बैठे विरोधियों के एजेंडे कर दिए फेल     |     पंजाब में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 15 की हालत नाजुक, बोल भी नहीं पा रहे     |     हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक     |     पहलगाम में गोली चलाने वाले आतंकियों की तलाश जारी, चप्पे-चप्पे पर लगाए जा रहे पोस्टर     |