बैंड-बाजा और बरात से चहका इलेक्ट्रानिक, सोना चांदी व आटोमोबाइल बाजार

ग्वालियर। देवशयनी एकादशी से शुरू हुए सहालग सीजन के साथ ही इलेक्ट्रानिक, आटोमोबाइल और सोना-चांदी बाजार में खरीदारी ने जोर पकड़ लिया है। स्थिति यह है कि इलेक्ट्रानिक उत्पादों पर 10 से 15 प्रतिशत तक कीमत बढ़ने के बाद भी जमकर बुकिंग चल रही है। वहीं मैरिज गार्डन में वैन्यू और मेन्यू भी दोगुने हो गए हैं। आने वाले दिनों में अभी बाजार में और तेजी आएगी। एक अनुमान के मुताबिक शहर में आयोजित आगामी विवाह समारोहों से करोड़ों रुपये मार्केट में आने की तैयारी है।

इलेक्ट्रानिक उत्पादों की खरीद पर लोगों को पांच हजार से लेकर छह हजार तक की छूट दी जा रही है। शोरूम संचालकों ने विवाह के पैकेज तैयार किए हैं। उधर आटोमोबाइल सेक्टर में भी शादी में उपहार में देने के लिए दस लाख तक रेंज की कारों की बिक्री तेज हो गई है। इतना ही नहीं कुछ कंपनियां प्रीमियम गाड़ियों पर छूट भी दे रही हैं। इसके साथ ही दो पहिया वाहनों की बिक्री भी बढ़ी है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनियां छूट दे रही हैं। कुछ कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन खरीदी पर 17 हजार 500 रुपये तक का केश बैक भी दे रही हैं।

मनपसंद ज्वेलरी के आगे चढ़े भाव भी बेअसर

शादियों में सबसे ज्यादा जरूरी वस्तुओं में ज्वेलरी होती है। इस बार सोने-चांदी के भाव में तेजी है, लेकिन इसका कोई असर सहालग की तैयारियों में लगे लोगों पर नहीं दिख रहा है। बहू-बेटी के लिए पसंद की ज्वेलरी देने का इरादा लेकर आए खरीदार जमकर ज्वेलरी खरीद रहे हैं। हालांकि इस बार हल्की ज्वेलरी का चलन बढ़ा है। बहू-बेटी के लिए ही नहीं बल्कि दामाद और बेटे के लिए भी अंगूठी, सोने की चेन, ब्रेसलेट आदि की खरीदारी हो रही है। सहालग के चलते ज्वेलरी की बिक्री 20 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस सप्ताह बाजार में और तेजी देखने को मिल सकती है।

लग्जरी कार से लेकर शानदार बाइक का क्रेज

शादियों में कार और बाइक उपहार में देने का भी रिवाज है। इस बार बंपर सहालग होने से आटोमोबाइल कारोबार भी बड़ी उम्मीद लेकर बैठा है। नवंबर से फरवरी तक शादियां होने से कार और बाइक कारोबार से जुड़े कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। शादी में उपहार में देने के लिए 10 लाख तक की रेंज की कारों की बिक्री तेज हो गई है। हालांकि कुछ कारों का स्टाक नहीं होने के कारण बुकिंग कराने के बाद भी गाड़ी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद भी बुकिंग

  • शादियों के चलते इलेक्ट्रानिक्स सामान की बिक्री 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। सबसे ज्यादा एसी, रेफ्रिजरेटर, एलइडी और वाशिंग मशीन की डिमांड है। हालांकि इलेक्ट्रानिक उत्पादों की कंपनियों ने कीमत बढ़ा दी हैं, लेकिन शादी में उपहार के लिए इनकी बुकिंग जारी है। शोरूम संचालक होम डिलेवरी फ्री कर रहे हैं। साथ ही अपने पैकेज पर छूट भी दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार कुछ नए माडल भी बाजार में आए हैं।
  • कपड़ा : शादी-विवाह में कपड़े की बिक्री खासी बढ़ जाती है। यही कारण है कि कपड़ा महंगा होने के बावजूद भी जमकर बिक्री होगी। व्यापारियों का कहना है कि शादी के इस मौसम में कपड़ा मार्केट में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

कमलेश सेन, मैनेजर, इलेक्ट्रानिक्स शोरूम

सहालग में वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। हमने दीपावली पर जो आफर चलाए थे, उनको नवंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर कैश बैक दिया जा रहा है।

रमाकांत समाधिया, डीलर, आटोमोबाइल

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा आम जनता का स्तंभ है पत्रकारिता: भीमावद संभागीय अध्यक्ष जैन का जिला संगठन ने स्वागत कर किया सम्मान     |     ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’… पहलगाम हमले का असर, भोपाल में लगे पोस्टर     |     हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायरल     |     गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड     |     नकली स्टांप बनाए, बेच दी चर्च और मिशनरीज की 2000 करोड़ रुपये की जमीन… गैंग के खिलाफ बरेली कोर्ट ने लिया ये एक्शन     |     अयोध्या में बनेगी 101 फीट ऊंची शिव प्रतिमा, श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री खाने से फ्री इलाज तक की सेवा     |     ‘एक ही को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा..’, लॉरेंस गैंग के निशाने पर पाकिस्तान, हाफिज सईद को दी धमकी     |     बाज नहीं रहा पाकिस्तान, लगातार 7वें दिन LoC पर फायरिंग, सेना ने इस अंदाज में दिया जवाब     |     अंधेरे में हैदराबाद को ताकते रहे असदुद्दीन ओवैसी, वक्फ कानून के खिलाफ इतनी देर तक बंद रखी लाइट     |     जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत     |