नलखेड़ा के व्यापारी की जघन्य हत्या का मामला: पुलिस ने मृतक के ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार किया, कार, नगदी और आभूषण जब्त
आगर मालवा मध्यप्रदेश – जिले के कानड़ में 16 नवंबर को चौकीदार की सूचना पर एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसकी पहचान 2 दिन बाद नलखेड़ा के व्यापारी सुबोध पिता मूलचंद रूणवाल 62, के रूप में हुई थी, मामले में एसपी विनोद कुमार सिंह ने अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने वाले को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा कर मामले में एसडीओपी आगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की थी। जांच दल ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी जांच कर मृतक के चालक मनोज और उसके साथ शाहिद को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में गुरुवार श्याम बताया कि दोनों ने कड़ी पूछताछ के बाद अपराध करना स्वीकार किया पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक की कार कीमती 12 लाख रुपए, ₹505000 नगद और करीब ₹800000 के आभूषण बरामद किए, अपराध में प्रयुक्त हथियार की पुलिस जब्ती कर रही है।
आरोपी मनोज से मृतक को लेना थे 2 लाख 60 हजार रुपए।–+–
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते बताया कि मृतक सुबोध को अपने चालक मनोज बैरागी से 260000 रुपए लेना थे जो उसने उधार दिए थे सुबोध अपने पैसों के लिए विनोद को बार बार टोक रहा था, विनोद को यह पैसा नहीं लौटना पड़े इसी लालच में आकर उसने षडयंत्र पूर्वक अपने ही मालिक की निर्मम हत्या कर दी।
कुछ इस तरह घटनाक्रम को दिया आरोपियों ने अंजाम ——*
मृतक अपने ड्राइवर के साथ नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गया था, वहां से लौटते समय चालक मनोज ने अपने साथी शाहिद को भी बुला लिया जो रास्ते में उनकी कार में बैठ गया, दोनो ने कार में पेट्रोल डलवाया और साथ ही एक केन में भी पेट्रोल लिया, तब मृतक कार में सोया हुआ था, कार में ही सुबोध कुमार की चाकू से गले पर वार कर हत्या कर दी है, और पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना के बाद दोनों आरोपी मृतक के घर की चाबी लेकर उसके घर गए और वहां से नगदी और आभूषण चुराकर फरार हो गए थे। मृतक सुबोध की तीन संतान है जिनमें बेटा विशाल और विवाहित बेटी रानी इंदौर रहते हैं वहीं एक बेटी पिंकी अपने ससुराल नीमच रहती है। उसकी पत्नी अक्सर बेटे के पास इंदौर रहती थी और सुबोध अकेला रहता था।