इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय

इंदौर। इंदौर में 25 नवंबर से शुरू होने वाली यूरेशियन ग्रुप की बैठक को देखते हुए नगर निगम ने मेघदूत चौपाटी खाली कराना शुरू कर दिया है। बुधवार को नगर निगम की रिमूवल टीम ने चौपाटी क्षेत्र में मुनादी की और दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं ही अपनी-अपनी गुमटियां हटा लें, वरना गुरुवार को नगर निगम कार्रवाई करते हुए गुमटियां उठा लेगा।

इसके बाद भयभीत दुकानदारों ने स्वेच्छा से गुमटियां हटानी शुरू कर दी हैं। बुधवार रात तक गुमटियां हटाने का सिलसिला जारी था। दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से मेघदूत चौपाटी पर खाने-पीने की दुकानें लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

गुमटियां हटने के बाद उनके सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। दुकानदारों ने मांग की है कि उन्हें यूरेशियन की बैठक के बाद दोबारा दुकान लगाने की अनुमति दी जाए।

वर्षों से चल रही है चौपाटी

मेघदूत चौपाटी पर 400 से ज्यादा छोटी-बड़ी दुकानें लगती हैं। वर्षों से लग रही इस चौपाटी को हटाने की मांग इसके पहली भी कई बार उठ चुकी है, लेकिन हर बार कार्रवाई टल जाती है। इसके पहले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के दौरान भी इस चौपाटी को हटाने की बात हुई थी।

23 नवंबर से पहुंचने लगेंगे विदेशी मेहमान

यूरेशियन की बैठक 25 से 29 नवंबर तक होना है। इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि मंडल शामिल हो रहे हैं। विदेश मेहमानों के इंदौर पहुंचने का सिलसिला 23 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा। आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में होगा जबकि मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था मेरिएट, सयाजी सहित अन्य होटलों में रहेगी।

नगर निगम का प्रयास है कि मेघदूत चाट-चौपाटी की वजह से विदेशी मेहमानों के सामने शहर की छबि धूमिल न हो। इसलिए मेहमानों के इंदौर पहुंचने से पहले निगम इस चौपाटी को खाली कराना चाहता है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |