पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार
शहडोल। पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास को कुलपति के बेटे की शादी के लिए सजधजकर तैयार करा दिया गया है। यूं कहें कि कुलपति के बेटे की शादी के लिए नया नियम बनाकर इस छात्रावास को मेहमानों के लिए वीआइपी आवास में तब्दील कर दिया गया है।
जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी ने विरोध जताया
इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विरोध जताया है। जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी का कहना है कि 6 साल पहले छात्रों के लिए बनकर तैयार छात्रावास जो आज तक छात्रों के लिए नहीं खोला गया,उस छात्रावास को विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने पुत्र की शादी में महमानों को रोकने व अन्य सुविधाओं से युक्त कर दिया है।
छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास खाली
पं.शंभूनाथ विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं किराए से बाहर रह रही हैं और छात्रावास आज तक खाली पड़ा हुआ है। इसका फायदा कुलपति ने उठाते हुए अपने लिए नए नियम तैयार करा दिए हैं।
डीजे का शोरशराबा करके छात्रों के पढ़ाई के साथ खिलवाड़
- एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष बोले- सरकारी संपत्ति का बेटे के शादी के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है।
- विश्वविद्यालय कैम्पस में डीजे का शोरशराबा करके छात्रों के पढ़ाई के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
- सौरभ तिवारी का कहना है कि इस विश्वविद्यालय की कई सालों से सफाई तक नहीं कराई गई थी।
- बेटे की शादी के लिए चमकाया, विरोध करते हैं इस तरह से छात्रावास का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।