शिव मंदिर में मौलवी साहब पढ़ रहे थे निकाह, भनक लगते ही पहुंचे हिंदू संगठन, दूल्हा-दुल्हन समेत सभी गायब

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद स्थित एक शिव मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां मुस्लिम जोड़ा निकाह करता पकड़ा गया. इस घटना के बाद से ऐसा बवाल मचा कि हिंदू संगठनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उन्होंने मामले में जांच की मांग की है. मामला मोदीनगर के गोविंदपुरी इलाके का है. यहां शिव शक्ति धाम मंदिर के परिसर में बनी धर्मशाला में निकाह करवाया जा रहा था. यही नहीं, इस निकाह के लिए मंदिर की कमेटी ने 4200 रुपये की रसीद भी काटी, जो शबनम नाम की महिला के नाम पर है.

जैसे ही इस बात का पता चला हिंदू संगठनों (Hindu Sangathan) के लोग मंदिर पहुंचे. वहां देखा कि मौलवी साहब निकाह पढ़ रहे थे. दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग वहां मौजूद थे. तभी हिंदू संगठनों ने उधर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा देख मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु भी वहां से चले गए. वहीं निकाह के लिए मंदिर पहुंचा जोड़ा कहां गया, किसी को पता न चला.

हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा नाम के व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. इस शादी समारोह (Muslim Couple Nikah in Hindu Temple) के कुछ फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं. इनमें नजर आ रहा है कि मंदिर में बने कमरों के सामने के ग्राउंड में मुस्लिम समाज के लोग बैठे हुए हैं, जहां पर निकाह संपन्न होने के बाद शादी के समान को एक गाड़ी में लोड किया जा रहा है.

क्या बोली हिंदू युवा वाहिनी?

मिली जानकारी के मुताबिक मोदीनगर में लोनी से बारात आई थी. हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा ने शिकायत में ये भी कहा- चंद रुपयों की खातिर मंदिर कमेटी के कुछ सदस्य धर्म के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं. मंदिर के रसीद काटने वाले और निकाह की परमिशन लेने वाले लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि कभी भी कहीं भी ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं जहां किसी दूसरे धर्म के धार्मिक स्थल में किसी दूसरे धर्म के लोगों ने शादी संपन्न कराई हो.

आरोपी को लिया हिरासत में

इस मामले पर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने जानकारी देते हुए बताया हिंदू युवा वाहिनी के नीरज शर्मा नाम के शख्स ने मोदीनगर थाना पुलिस को शिकायत दी है. उसने कहा शिव शक्ति धाम मन्दिर में ट्रस्ट द्वारा मनोज सक्सेना नामक व्यक्ति को ठेका दिया गया है. वही वहां पर कार्यक्रम आदि आयोजित करता और करवाता है. आरोप है कि मनोज सक्सेना के द्वारा एक मुस्लिम परिवार को शादी हेतु मन्दिर परिसर के बगल में स्थित कमरे व धर्मशाला आवंटित की गई थी. वहां पर मुस्लिम जोड़े का निकाह करवाया जा रहा था. इससे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

एसीपी ने कहा- प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. ठेकेदार मनोज सक्सेना को हिरासत मे लेकर अन्य के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाही की जा रही है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |