8 बजे से पोस्टल बैलेट, 8ः30 बजे से ईव्हीएम के मतों की होगी गणना-कलेक्टर मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित


#श्योपुर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना को लेकर अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा। 23 नवंबर को प्रातः 08 बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतो की गणना शुरू होगी तथा इसके आधे घंटे बाद प्रातः 8.30 बजे ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना का कार्य शुरू किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर श्री मनोज गढवाल, कांग्रेस प्रत्याशी श्री मुकेश मल्होत्रा, भाजपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि श्री दिनेश दुबोलिया, निर्दलीय प्रत्याशी श्री रामसिंह, भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता श्री लक्ष्मण लाल आदिवासी, निर्वाचन अभिकर्ता कांग्रेस श्री शिवराम शिवहरे, इलेक्शन सुपरवाइजर श्री लोकेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 23 नवंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर में मतगणना होगी सबसे पहले प्रातः 08 बजे पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतो की गणना शुरू होगी तथा इसके आधे घंटे बाद प्रातः 8.30 बजे ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना का कार्य शुरू किया जायेगा। अभ्यर्थियो के निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा मतगणना कर्मचारियों की प्रवेश व्यवस्था अलग-अलग रहेगी। मतगणना केन्द्र एवं मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है। मतगणना कक्ष में मोबाईल अथवा कोई भी इलेक्ट्रोनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक मतगणना टेबिल के लिए एक-एक गणना एजेंट बनाया जा सकता है इसके साथ ही आर ओ टेबिल के लिए भी एक गणना अभिकर्ता को नियुक्त किया जा सकता है इस प्रकार 20 गणना एजेंट नियुक्त किये जा सकते हैं इसके लिए निर्धारित प्रारूप 18 में रिटर्निंग ऑफिसर को गणना एजेंट के संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी जाये।

पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर प्रवेश अधिकृत परिचय पत्र के माध्यम से दिया जायेगा। इसलिए सभी, निर्वाचन अभिकर्ता तथा अन्य व्यक्ति अपने-अपने प्रवेश पत्र लेकर आयेंगें। सुरक्षा जांच के बाद मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना दिवस पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किये गये है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतगणना एजेंट नियुक्त नहीं किये जाएं जिन पर किसी प्रकार के अपराध पंजीबद्ध हों। सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाएगा तथा जांच भी की जाएगी।

रिटर्निंग ऑफिसर श्री मनोज गढवाल ने बताया कि अभ्यर्थियों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति 23 नवंबर को प्रातः 7ः30 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा तथा 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरु होगा इसलिए मतगणना एजेंट सुबह 7 बजे तक मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करलें, प्रातः 7 बजे गणना एजेंट को मतगणना कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए दो टेबिल लगाई गयी हैं जिनपर होम वोटर्स तथा निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतों की गिनती की जाएगी। होम वोटर्स के तहत 212 एवं कर्मचारियों द्वारा 30 वोट डाले गये हैं। ईटीपीबीएस के माध्यम से प्राप्त मतों की गिनती के लिए भी पृथक से टेबिल लगायी गयी है। अभी तक ईटीपीबीएस के माध्यम से सात सेवा मतदाताओं के पोस्टल बैलेट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से प्राप्त हुये हैं। मतगणना दिनांक 23 नवंबर को मतगणना शुरु होने से पूर्व तक यदि और ईटीपीबीएस मत पोस्ट ऑफिस से प्राप्त होते हैं तो उन्हें भी गिनती में लिया जाएगा।

16 टेबिल पर 21 रांउड होगी मतगणना

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटो की गिनती के लिए 16 टेबिल लगाई जायेगी, जिन पर ईव्हीएम में डाले गये मतो की गिनती होगी। प्रत्येक टेबिल के लिए एक गणना सुपरवाईजर तथा एक गणना सहायक नियुक्त किये गये है। इसके साथ ही माईक्रो आब्जर्वर भी प्रत्येक गणना टेबिल पर नियुक्त रहेगे। पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गये मतों की गिनती के लिए दो एवं सर्विस वोटर द्वारा ईटीपीबीएस के माध्यम से डाले गये मतो की गिनती के लिए एक टेबिल लगाई जायेगी। इस प्रकार कुल 19 मतगणना टेबिल लगाई जायेगी। ईव्हीएम में डाले गये मतो की गणना के लिए 16 टेबिल पर 21 रांउड में मतगणना संपन्न होगी। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक भी उपस्थित रहेगे। रिटर्निग आफिसर के अलावा तीन सहायक रिटर्निग आफिसर भी मौजूद रहेगे।

Election Commission of India
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#विधानसभा_उपचुनाव_2024

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में गोदाम संचालक नरेन्द्र मण्डलोई पर एफआईआर दर्ज     |     कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम झोंकर, हनोती, लालुपुरा, पलसावदसोन, जहानपुर, बर्डियासोन, बेरछी एवं बेरछा तथा मक्सी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया     |     शाजापुर, मंडल अध्यक्षो की घोषणा, मक्सी शाजापुर सहित कई स्थानों पर नए चेहरे     |     पहाड़ों में गिरी बर्फ से ठिठुरा दिल्ली-NCR, 4.9°C तक पहुंचा तापमान; अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम?     |     जब राजनाथ सिंह को संसद परिसर में राहुल गांधी देने लगे तिरंगा… देखें VIDEO     |     पीएम श्री एयर एम्बुलेंस से श्रीमती गुप्ता को समय पर हायर सेंटर रेफर कर बचाई गई जान,आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना ने किया जीवन को संरक्षित,निःशुल्क प्राप्त हुई सेवाएं     |     शाजापुर में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान, मनाया     |     स्वास्थ्य सेवाओं की गैप फिलिंग में निजी निवेश का सहयोगी उपयोग करना है सुनिश्चित: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री से एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट     |     जमीनी विवादों का निराकरण मोबाइल कोर्ट लगाकर करें, एसडीओपी भी रहेंगे मौजूद संबल योजना का आवेदन मौके पर ही ऑनलाइन किया, अब मिलेगा लाभ मौके पर ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत, दो आवेदकों को दी पांच एवं दस हजार की सहायता कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     शाजापुर कलेक्ट्रेट के वाहन स्टेण्ड संचालन के लिए दरे आमंत्रित     |