जयमाल तोड़ स्टेज से कूदा दूल्हा, गिर गई दुल्हनिया, चलने लगे लात-घूंसे… शादी में ये क्या हुआ?

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह में कुछ बारातियों मे शराब पीकर हुड़दंग मचाया. उनकी दुल्हन पक्ष के लोगों से फिर ऐसी बहसबाजी हुई कि वहां देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. जब हंगामा हुआ तब जयमाल की रस्म हुई थी. दूल्हे ने जब घराती बारातियों को लड़ते देखा तो उसने जयमाल तोड़ फेंकी. फिर स्टेज से कूद गया. इससे पास में खड़ी दुल्हन भी गिर गई. दूल्हा फिर खुद भी लड़ाई में शामिल हो गया.

हंगामा इतना बरपा कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने वहां आकर मामला शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन दोनों में से कोई भी पक्ष झुकने को तैयार न हुआ. फिर बारात वहां से बिना दुल्हन ही वापस लौट गई. पुलिस ने कहा- दोनों में से किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. कोई भी पक्ष तहरीर देता है, तो मामले में एक्शन जरूर लिया जाएगा.

मामला मोहनलालगंज के भौंदरी इलाके का है. यहां एक किसान की बेटी की शादी थी. उन्नाव के सोहावा से बारात आई थी. रविवार के दिन जैसे ही बारात दुल्हन के घर पहुंची, घरातियों ने उनका स्वागत किया. फिर बारी आई जयमाल की रस्म की. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े और एक दूसरे को जयमाल पहनाई. इसी बीच वहां कुछ लोगों के आपस में लड़ने की आवाज आई. फिर देखते ही देखते वहां तोड़फोड़ होने लगी.

शराब पीकर हंगामा

दुल्हन पक्ष का आरोप है कि कुछ बाराती शराब पीकर खाने को लेकर बहस बाजी और गालीगलौज कर रहे थे. फिर उन्होंने वहां तोड़फोड़ शुरू की. घरातियों ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की तो वो लोग उनसे मारपीट करने लगे. तभी दूल्हे ने जयमाल तोड़ी और स्टेज से कूद पड़ा. इससे दुल्हन भी गिरकर घायल हो गई. दूल्हा फिर मारपीट में शामिल हो गया.

खूब बरपा हंगामा

किसी ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दे दी. बड़े-बूढ़ों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी किसी की बात सुनने को तैयार न था. दूल्हा पक्ष का आरोप है कि दुल्हन पक्ष ने पथराव किया. उन्होंने दूल्हे की गाड़ी का शीशा तक तोड़ डाला. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन बात नहीं बनी. न दूल्हा पक्ष और न दुल्हन पक्ष झुकने को तैयार था. फिर बारात बिना दुल्हन ही लौट गई. अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है..

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |