CM आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा किया मंजूर, आप बोली-बीजेपी का गंदा षड्यंत्र

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का इस्तीफा सीएम आतिशी ने मंजूर कर लिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि कैलाश ने ये इस्तीफा ED के दबाव में दिया है. आप ने बताया कि कैलाश के खिलाफ ED और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे और इसी सिलसिले में उनपर ED और इनकम टैक्स की कई रेड हो चुकी हैं.

आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है और कहा है कि बीजेपी दिल्ली चुनाव ED और CBI के बल पर जीतना चाहती है.

गहलोत का इस्तीफा

दिल्ली की सियासत में उस वक्त खलबली मच गई जब दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने एक्स पर सूचना दी की उन्होंने आप सुप्रीमों केजरीवाल को अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से दे दिया है. कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं. अब यह साफ है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती.”

उन्होंने आगे कहा कि उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. उन्होंने दूसरे विवादों के लिए यमुना नदी उदाहरण दिया कि यमुना को हमने स्वच्छ नदी बनाने का वादा किया था, लेकिन कभी पूरा नहीं कर पाए. अब यमुना नदी शायद पहले से भी ज़्यादा प्रदूषित हो गई है.

बीजेपी ने किया स्वागत

वहीं बीजेपी नेताओं ने कैलाश गहलोत के इस कदम का स्वागत किया है और कहा है कि उनके इस्तीफे से साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है.

आप ने उठाए सवाल

कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी एक बार फिर अपने षड्यंत्र में कामयाब हो गई है. बीजेपी कई दिनों से गहलोत पर ED के जरिए दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि जब किसी विपक्षी नेता पर कार्रवाई होती है तो बीजेपी वाले बहुत शोर मचाते हैं और जब वह इस्तीफा या बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो ‘मोदी वाशिंग’ पाउडर से उनके सारे गुनाह धुल जाते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

भोपाल के लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस ने मचाया कोहराम, कई वाहनों को मारी टक्कर     |     बड़नगर-बदनावर हाईवे पर बने टोल नाके के कर्मचारियों ने महिलाओं और युवकों को पीटा, 5 गिरफ्तार     |     पत्नी ने पति की आंखों में दवाई डाली फिर बेडरूम में किलर को भेज बाहर उसकी मौत का इंतजार करने लगी     |     झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, 8 लोग झुलसे, हालत गंभीर     |     सफेद धुएं के बीच दूल्हा-दुल्हन की हुई रॉयल एंट्री, पास में खड़ी बच्ची की सिकुड़ने लगी नसें, स्मोक से मौत     |     जीजा-साली रोज मना रहे थे रंगरेलियां, पति जान गया राज तो… डेढ़ साल बाद सुलझी मर्डर मिस्ट्री     |     सीजफायर के बाद अब बयान से पलट रही है पाकिस्तानी सेना, भारत के DGMO खोल चुके हैं पोल-पट्टी     |     योगी आदित्यनाथ ने जो दावा किया वो पाकिस्तान की सेना ने भी माना, पता चल गई ब्रह्मोस की ताकत     |     वाह रे पाकिस्तान! दहशगर्दी के मुखिया को बता रहा था मासूम मौलवी? भारत ने कर दिया बेपर्दा- सामने आया आतंकी का चिट्ठा     |     बर्थडे पार्टी में महिला को पिलाया ‘नशीला जाम’, पीते ही खो बैठी सुध-बुध, होश आते ही लगी चिल्लाने     |