महिला का खेत में मिला खून से लथपथ शव, घरवाले बोले-मर्डर हुआ; अब आरोपी की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक 40 वर्षीय महिला का खून से लथपथ शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने 28 वर्षीय युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी. इसी बीच,आरोपी का शव रेलवे ट्रैक से शुक्रवार को बरामद हुआ. पुलिस ने शनिवार को शव की शिनाख्त होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक महिला का नाम संगीता है. चरनाद गांव के बाहर खेत में संगीता का खून से सना हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका के छोटे बेटे किशन की शिकायत पर पुलिस ने ननिहाल में रहने वाले अजीत यादव के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी.

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को मृतक के छोटे बेटे कुशन ने बताया कि गांव के रहने वाले रामदास यादव का भांजा अजीत अपने ननिहाल में ही रहता था. उसके मां-बाप की मौत काफी साल पहले हो चुकी थी. उसकी शादी नहीं हुई थी. इस दौरान पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि संगीता से अजीत की नजदीकी करीब चार साल पहले शुरू हुई थी.

संगीता का पति रविंद्र यादव अपने बड़े बेटे गोलू के साथ पुणे में काम करता है. पति की अनुपस्थिति का लाभ उठाते हुए अजीत ने संगीता से नजदीकी संबंध बना लिए थे. इस बात की जानकारी जब पति रविंद्र को हुई तो उसने पत्नी को डांट फटकार लगाई. एक बार घर आने पर वह अजीत को उसके साथ देख लिया था तो उसकी पिटाई भी की थी.

पुलिस को रेलवे ट्रैक पर मिला शव

इस घटना के बाद संगीता भी अजीत से दूरी बनाने लगी थी. यह बात अजीत को बर्दाश्त नहीं हो रही थी. यही नहीं, वह अपनी पिटाई का बदला भी लेना चाहता था. इसी आधार पर संगीता के हत्या का आरोप अजीत पर लगा था. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. इस मामले में अजीत की तलाश में पुलिस उसके मामा के घर पहुंची तो उन लोगों ने बताया कि अजीत गुरुवार को भोर में आया था, लेकिन कुछ देर के बाद ही चला गया, फिर वापस नहीं आया. उसके बाद पुलिस उसको ढूंढ रही थी.

इसी दौरान पता चला कि सहजनवा थाना क्षेत्र के ही गाहसाड़ में शुक्रवार की शाम को रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए अजीत के ममेरे भाई अमन को बुलाया था. उसने शव की पहचान की है.

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि ननिहाल में रहने वाले अजीत पर हत्या का आरोप लगा था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन रेलवे ट्रैक पर शव मिलने पर उसकी शिनाख्त करवा ली गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |