गजब की चोरी! जीजा ने स्कूटी के लिए नहीं दिए पैसे तो, साले ने दीवार में छिपा दिए लाखों के गहने

गुजरात के सूरत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक साले ने जीजा के घर से लाखों रुपये के जेवर और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली. साले ने जीजा से स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद आरोपी साले ने जीजा के घर से ही चोरी कर ली. जीजा की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत में एक साले ने अपने जीजा के घर से 51 हजार कैश और 137.5 ग्राम सोने के गहने चोरी कर लिए हैं. आरोपी ने अपने जीजा से स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने पैसे देने से मना कर दिया था. इसके बाद आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने बताया कि वह धीरे-धीरे चोरी की इस घटना को अंजाम दे रहा था.

दीवार में छुपाया चोरी का सामान

आरोपी ने चोरी के बाद का गहने और रुपये को एक दीवार में छुपा दिया था और उस दीवार के ऊपर से व्हाइट सीमेंट का प्लास्टर कर दिया था. क्राइम ब्रांच की टीम ने दीवार में छिपाए हुए 16.22 लाख रुपए के गहनों को बरामद कर लिया है. आरोपी की पहचान जयकुमार सुरेशभाई भंडारी (37) के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने पालनपुर हरा नहर रोड, सूरत से गिरफ्तार किया है.

249.78 ग्राम सोना किया जब्त

पुलिस ने आरोपी युवक के घर से 249.78 ग्राम सोने के गहने जब्त किए है, जिनकी कीमत 16.22 लाख रुपए बताई जा रही है. उमरा थाने में 11 नवंबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. अमृतभाई बाग्राभाई भंडारी (61) अपने परिवार के साथ पालिताना और वीरपुर दर्शन लिए गए थे. इसी दौरान 8 से 11 नवंबर के बीच आरोपी साले ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. शिकायत दर्ज होती क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई थी.

मंदिर में काम करता था आरोपी

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस घटना को पीड़िता के साले जयकुमार ने ही अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसका जीजा साईं बाबा मंदिर में पुजारी और ट्रस्टी हैं. आरोपी ने बताया कि वह उसी मंदिर में काम किया करता था, जहां से उसे 5,000 महीने के हिसाब से पैसे मिलते थे.

एक्टिवा स्कूटी के लिए मांगे थे पैसे

आरोपी ने कुछ महीनों पहले जीजा से एक्टिवा स्कूटी खरीदने के लिए बीस हजार रुपये मांगे थे, लेकिन जीजा ने पैसे देने से मना कर दिए थे. इसके बाद आरोपी ने चोरी की योजना बनाई थी. आरोपी ने चोरी के समान को अपने घर की दीवार में छुपा दिया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |