दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कोहरे की चादर से ढका शहर… जानें IMD के मुताबिक कैसा रहेगा आज अपने राज्य का मौसम

पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों में गुलाबी सर्दी ने दस्तक दे दी है. हालांकि दिन के वक्त अभी भी लोगों ने गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. विभाग के अनुसार देश के मैदानी इलाकों में 15 नवंबर के बाद ही मौसम में बदलाव आएगा. वहीं विभाग ने इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है.

दिल्ली में बुधवार से गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है और बुधवार की सुबह दिल्ली वालों को सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार 13 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि दिल्ली अभी भी गैस चैंबर बनी हुई है. हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटे से काम चल रही है, जिस वजह से दिल्ली का औसत एकक्यूआई बुधवार की सुबह 6:00 बजे 349 दर्ज किया गया.

मौसम शुष्क रहने की संभावना

उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने लगा है. लोगों को सुबह और शाम को ठंड का एहसास हो रहा है. विभाग के अनुसार राज्य में अगले 2 दिनों में तापमान में बदलाव होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा सुबह और शाम हल्का कोहरा रहेगा, जो धीरे धीरे साफ हो जाएगा. बिहार में आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 घंटों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है, जिस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड दस्तक दे सकती है.

बारिश और बर्फबारी का अर्ल्ट

कश्मीर में हुई बर्फबारी की वजह से वादियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. जानकारी के मुताबिक बर्फबारी की वजह से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. इसके अलावा जम्मू कश्मीर के मैदानी इलाकों में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा छाया रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 नवंबर से 16 नवंबर के बीच कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

तापमान में हो रही गिरावट

राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. हालांकि तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे प्रदेश में हल्की ठंड होना शुरू हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जयपुर, बीकानेर में हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा लोगों को ठंड का भी अनुभव होगा. इसके अलावा मौसम विभाग ने 13 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |