मेरठ के स्पा सेंटर पहुंचा बैंककर्मी, मालिश कराते हो गया ऐसा कांड… अब मांग रहा पुलिस से मदद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बैंककर्मी को स्पा सेंटर (Meerut Spa Center) जाकर मालिश करवाना महंगा पड़ गया. वो गया तो मालिश करवाने था. लेकिन यहां उसके साथ क्या होने वाला था, इससे वो अंजान था. जैसे ही वो मालिश करवाकर घर लौटा तो उसे एक फोन कॉल आया. यह कॉल था स्पा सेंटर की संचालिका का. बोली- हमने आपका अश्लील वीडियो (Vulgur Video) बना लिया है. अगर आप चाहते हैं कि ये वायरल न हो तो हमारी बात माननी होगी.

यह सुनते ही बैंककर्मी के पैरों तले जमीन खिसक गई. लोक-लाज के कारण वो उसकी बात मानने को तैयार हो गया. स्पा संचालिका उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे ऐंठने लगी. तीन लाख रुपये देने के बावजूद जब ब्लैकमेलिंग का सिलसिला खत्म नहीं हुआ. महिला बैंककर्मी से और ज्यादा पैसों की डिमांड कर रही थी. थक हारकर बैंककर्मी ने फिर पुलिस से मदद मांगी.

बैंककर्मी का आरोप है कि वह स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था, जहां कपड़े चेंज करने के दौरान सीक्रेट कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया. बैंककर्मी ने बताया कि वह स्पा सेंटर संचालिका को अब तक करीब तीन लाख रुपये दे चुका है. इसके बावजूद उससे लगातार रुपयों की मांग की जा रही है. अब वो पांच लाख रुपये मांग रही है.

संचालिका दे रही धमकी

पीड़ित युवक ने कहा- स्पा सेंटर संचालिका उसे फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने और जान से मारने की धमकी दे रही है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा- शहर में बिना लाइसेंस के बहुत से स्पा सेंटर संचालित हैं. स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चलने के भी आरोप लगे हैं. मामले की जांच कराई जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहा बैंककर्मी ने?

बैंककर्मी ने कहा- मैं उन लोगों के टॉर्चर से परेशान हो गया था. रोज मुझे धमकियां मिल रही थीं. मेरे पास इतने रुपये भी नहीं बचे हैं. बावजूद इसके वो मुझसे पांच लाख की और डिमांड कर रहे थे. मैं चाहता हूं कि मेरे तीन लाख रुपये भी मुझे वापस दिलवाने में पुलिस मदद करे.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |