30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी

 भोपाल। प्रदेश में 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी पेंशन का निर्धारण भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

गौरतलब है कि अभी तक 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को जुलाई और जनवरी में मिलने वाले वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिलता था। हाईकोर्ट ने कुछ प्रकरणों में कर्मचारियों के पक्ष में निर्णय दिया तो वित्त विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया कि जिन मामलों में कोर्ट का निर्णय होगा, उन्हें ही लाभ दिया जाएगा। इसे अव्यवहारिक माना गया।
मुख्य सचिव अनुराग जैन के समक्ष जब यह विषय आया तो उन्होंने एक जैसी व्यवस्था बनाने की बात कही, जिस पर वित्त विभाग ने यह प्रस्ताव तैयार किया कि जो कर्मचारियों 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे, उन्हें भी वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा और उसके हिसाब से पेंशन का निर्धारण होगा।

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

  • कैबिनेट में नर्मदापुरम के बाबई मोहासा में नवकरणीय ऊर्जा के लिए भूमि की आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
  • मुरैना में बनेगा सोलर एनर्जी स्टोरेज का प्लांट। भोपाल के भंवरी में अतिरिक्त भूमि की आवंटित।
  • 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्म जयंती पर धार और शहडोल में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नीमच में खनिज विभाग ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर बड़ी कार्यवाही, गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त     |     डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने देवास में कहा     |     उज्जैन एसपी के निर्देश पर उज्जैन पुलिस द्वारा हरिहर मिलन पर्व के अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के साथ की मीटिंग     |     सत्य साईं चौराहा से न्याय नगर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगवाए गए गेट भी हटवाये.     |     समाज से बाल विवाह, नातरा झगडा जैसी कुप्रथाएं दूर करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत जिले को बाल विवाह मुक्‍त बनाने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, टेंट एवं डी.जे. व्‍यावसायियों की कार्यशाला आयोजित     |     कलेक्टर ने सीएमओ मक्सी एवं पानखेड़ी को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये —– प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न     |     परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयकों की बैठक संपन्न     |     शाजापुर में बनेगा भव्य राम मंदिर, निर्माण का विधि विधान से हुआ भूमि पूजन,     |     प्रत्येक पौधे का क्यूआर कोड … ग्रीन कटनी ऐप से मिलेगी पौधे की अद्यतन उत्तर जीविता की जानकारी     |     मुरैना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला     |