डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर

 डिंडौरी। जिला मुख्यालय के खनूजा कॉलोनी में छह लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पूरा परिवार गहरी नींद में सोता रहा और डकैत एक घंटे से अधिक समय तक अंजाम देते रहे। डकैतों ने खनूजा कॉलोनी श्रीगणेश मंदिर रोड निवासी गणेश सोनवानी के यहां से लाखों के गहने, दस्तावेज सहित नकदी पार कर दिया। प्रदीप जैन के यहां भी चोरी की वारदात हुई। यहां से इलेक्ट्रॉनिक के उपकरण गायब हुए हैं।

पनडुब्बी,सटक,ड्रम सहित अन्य सामग्री गायब

खनूजा कॉलोनी में इससे पहले भी कई वारदात हुई है। खनूजा कॉलोनी श्री गणेश मंदिर मार्ग निवासी मयंक तिवारी ने बताया कि उनके गोदाम से भी पनडुब्बी,सटक,ड्रम सहित अन्य सामग्री 5 दिन पहले गायब हुई है। खनूजा कॉलोनी में 6 लोग सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। पीड़ित गणेश सोनवानी के यहां से लाखों के गहने गायब हुए हैं।

वारदात को अंजाम देकर हुए गायब

मंदिर के पास से तोड़कर अंदर घुसे डकैतों ने सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। रात 2:50 से सुबह लगभग 4 तक डकैतों ने अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे में छह लोग नजर आ रहे हैं। गणेश सोनवानी के यहां से पट्टा सहित अन्य दस्तावेज पासबुक भी गायब किए गए हैं। जिस तरह से अंजाम दिया उससे लग रहा है कि कोई आपस का व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।

अमृता मार्ट के साथ गल्ला दुकान के ताला तोड़े थे

दो दिन पहले हंस नगर में अमृता मार्ट के साथ गल्ला दुकान का भी ताला तोड़े गए थे। इसी तरह देवरा तिराहे में डॉक्टर धनराज सिंह की क्लीनिक में भी ताला तोड़ने का मामला सामने आया था। यहां चोर यद्यपि चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए, लेकिन इससे दहशत जरूर बढ़ गई है। लोगों ने रात में संदिग्ध घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कई मकान ऐसे हैं जहां किराए के तौर पर संदिग्ध लोग रह रहे हैं

बताया गया कि नगर में कई मकान ऐसे हैं जहां किराए के तौर पर संदिग्ध लोग रह रहे हैं। इनकी भी पहचान करने की मांग की जा रही है। बताया गया की मनमानी पूर्वक बिना जानकारी के मकान किराए से दिए जा रहे हैं। इससे भी वारदात होना बताया जा रहा है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोर नगर से गायब हो जाते हैं।इस ओर आवश्यक कदम उठाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की गई है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नीमच में खनिज विभाग ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर बड़ी कार्यवाही, गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त     |     डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने देवास में कहा     |     उज्जैन एसपी के निर्देश पर उज्जैन पुलिस द्वारा हरिहर मिलन पर्व के अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के साथ की मीटिंग     |     सत्य साईं चौराहा से न्याय नगर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगवाए गए गेट भी हटवाये.     |     समाज से बाल विवाह, नातरा झगडा जैसी कुप्रथाएं दूर करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत जिले को बाल विवाह मुक्‍त बनाने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, टेंट एवं डी.जे. व्‍यावसायियों की कार्यशाला आयोजित     |     कलेक्टर ने सीएमओ मक्सी एवं पानखेड़ी को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये —– प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न     |     परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयकों की बैठक संपन्न     |     शाजापुर में बनेगा भव्य राम मंदिर, निर्माण का विधि विधान से हुआ भूमि पूजन,     |     प्रत्येक पौधे का क्यूआर कोड … ग्रीन कटनी ऐप से मिलेगी पौधे की अद्यतन उत्तर जीविता की जानकारी     |     मुरैना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला     |