नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा

करेली नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक थाना करेली 28 वर्षीय नवयुवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के मामले में 05 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पथरोली मोहल्ला के मढ़ई मेला में हुए विवाद को लेकर यवुक की हत्या की गई थी।

कार से उतर कर वही गुमठी से सिगरेट लेने लगा

करेली थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल ने बताया, कि 09 नवंबर के करीबन 09 बजे को पुलिस स्टेशन पहुंचे, अभिषेक काछी निवासी पथरौली मोहल्ला ने सूचना दी। करीबन रात 8:15 से 8:30 बजे के बीच नई तहसील के सामने आकाश रघुवंशी ने सिगरेट लेने के लिये गाड़ी रोकी, तब यह कार से उतर कर वही गुमठी से सिगरेट लेने लगा, आकाश रघुवंशी और राजीव मेहरा कार से उतर कर बाहर खड़े थे।

मढई मेला में विवाद को लेकर गाली गलौच करना शुरू

मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर तथा नीरज बंशकार मोटर सायकल से आये और पथरोली मोहल्ला मढई मेला में हुये विवाद को लेकर मनीष जाटव, दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर एवं नीरज बंशकार ने आकाश रघुवंशी को गाली गलौच करना शुरू कर दी। इसी बीच आकाश ने मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर को गाली देने से मना किया, तो आरोपितों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

चाकू निकाल कर आकाश के सीने, पेट एवं मुंह में ताबड़तोड़ वार

उसी दौरान मनीष जाटव एवं दीपक उर्फ टिपलू ठाकुर ने जेब से चाकू निकाल कर आकाश रघुवंशी को सीने, पेट एवं मुंह में ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। आकाश रघुवंशी घायल होकर जमीन पर गिर गया, सूचना पर पहुंचे आकाश के साथियों ने उसे तत्काल ही करेली स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नीमच में खनिज विभाग ने की रेत के अवैध उत्‍खनन पर बड़ी कार्यवाही, गांधीसागर डैम से तीन बोट एवं एक जहाज जप्‍त     |     डिजिटल शिक्षा से बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता भी बढ़ेगी – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने देवास में कहा     |     उज्जैन एसपी के निर्देश पर उज्जैन पुलिस द्वारा हरिहर मिलन पर्व के अवसर पर व्यापारी एसोसिएशन के साथ की मीटिंग     |     सत्य साईं चौराहा से न्याय नगर रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही. कालोनी में सार्वजनिक मार्ग बंद कर लगवाए गए गेट भी हटवाये.     |     समाज से बाल विवाह, नातरा झगडा जैसी कुप्रथाएं दूर करने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत जिले को बाल विवाह मुक्‍त बनाने जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, टेंट एवं डी.जे. व्‍यावसायियों की कार्यशाला आयोजित     |     कलेक्टर ने सीएमओ मक्सी एवं पानखेड़ी को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश दिये —– प्रगतिरत निर्माण कार्यों एवं सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न     |     परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों तथा ब्लाक समन्वयकों की बैठक संपन्न     |     शाजापुर में बनेगा भव्य राम मंदिर, निर्माण का विधि विधान से हुआ भूमि पूजन,     |     प्रत्येक पौधे का क्यूआर कोड … ग्रीन कटनी ऐप से मिलेगी पौधे की अद्यतन उत्तर जीविता की जानकारी     |     मुरैना में एक युवक की चाकू मारकर हत्या ,जानिए क्या है पूरा मामला     |