झाड़फूंक कराने आई महिला के पति को भेजा बाथरूम, लगा दी कुंडी… फिर बाबा कर गया ये कांड

हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में एक महिला ने गौशाला के बाबा पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया. महिला ने थाने में आकर कहा- साहब, मेरा एक साल का बेटा है. वो बीमार रहता है. जब पति संग उसका इलाज करवाने फर्रुखनगर के एक बाबा (Tantrik Raped Woman) के पास गई तो वहां उन्होंने मेरा रेप किया. पहले मेरे पति को बहाने से बाथरूम भेजा. फिर दरवाजे की कुंडी लगाकर मेरी आबरू लूट ली.

महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ FIR दर्ज की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. मामला फर्रुखनगर स्थित गौशाला का है. पीड़ित महिला ने बताया- हम बिहार स्थित मुजफ्फर के रहने वाले हैं. मेरे पति गुरुग्राम में मजदूरी का काम करते हैं. इसलिए हमारा परिवार यही पर रहता है. पिछले साल मैंने एक बेटे को जन्म दिया.

आगे महिला ने बताया- बच्चा होने के बाद से वो बीमार रहने लगा. हमने बेटे का कई जगह इलाज करवाया. लेकिन वो ठीक नहीं हुआ. फिर हमें किसी ने बताया कि फर्रुखनगर में एक गौशाला में हमारे बेटे का इलाज हो सकता है. वहां बाबा जिनका नाम मनोज कुमार है, वो हमारे बेटे को दवा देकर ठीक कर देंगे. इसलिए हम शनिवार को फर्रुखनगर आ गए. यहां बाबा ने कहा कि बेटे को ठीक करना है तो इसलिए झाड़-फूंक करना होगा.

कागज के 100 टुकड़े फेंकने को भेजा

पीड़िता बोली- बाबा ने फिर एक कागज के 100 टुकड़े किए. मेरे पति से कहा कि इन टुकड़ों को बाथरूम में जाकर फेंक आओ. पति उनके कहने पर जैसे ही बाथरूम गए, बाबा ने कुंडी लगा दी. फिर मेरे साथ रेप किया. मेरे पति दरवाजा खटखटाते रहे. लेकिन बाबा ने दरवाजा नहीं खोला. बाद में जब उन्होंने शोर मचाया तो बाबा ने दरवाजा खोला. लेकिन तब तक वो मेरा रेप कर चुके थे.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज किया. फिर आरोपी बाबा मनोज कुमार को रविवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है. पुलिस ने कहा कि सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर सुश्री बाफना ने सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को सम्मान पूर्वक बिदाई देते हुए पीपीओ प्रदान किए —– ➡️ माह अप्रैल 2025 में 19 सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ का वितरण     |     सभी राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र में जाकर ज्यादा से ज्यादा सीमांकन कराएं – कलेक्टर सुश्री बाफना —- विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न     |     बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |