विधिक जागरूकत्ता मैराथन दौड़ को जिला न्यायालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शाजापुर
——-
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 04 से 09 नवम्बर 2024 तक विधिक सेवा सप्ताह मनाएं जाने के अनुपालन में आज 09 नवम्बर को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर प्रातः 08.00 बजे मैराथन दौड का आयोजन किया गया।

मैराथन दौड को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड जिला न्यायालय परिसर शाजापुर से प्रारम्भ होकर बापू की कुटिया के सामने से होते हुए पुनः जिला न्यायालय परिसर शाजापुर में समाप्त की गई। मैराथन दौड में समस्त न्यायाधीशगण जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्यायालयीन स्टॉफ एवं अन्य समस्त अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता, पत्रकार, पैरालीगल वालेंटियर्स, छात्र/छात्राओं आदि ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिसके उपरांत इसी क्रम में न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह 9 नवंबर 2024 को समापन अवसर पर कल्याणकारी योजनाओं की विधिक जागरूकता प्रदर्शनी जिला न्यायालय परिसर शाजापुर में लगाई गई। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न कानूनों की जानकारी देने के उद्देश्य से फ्लेक्स, पम्प्लेट, पोस्टर प्रदर्शन कर आमजन को जागरूक किया गया एवं विधिक सेवा सप्ताह में हुए समस्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयीन प्रतिभागियों (छात्र/छात्राओं) द्वारा की गई निबंध, चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता के पोस्टर, बेनर को भी प्रदर्शनी में सहज दृश्य चस्पा किया गया।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री अंजनी नंदन जोशी, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर श्री मुकेश रावत, श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्री धर्मेन्द्र सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीशगण श्री आदिल अहमद खान, डॉ. स्वाती चौहान, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री धीरज आर्य, श्री विवेक शर्मा अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ शाजापुर, श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री इन्दर सिंह गामी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउसिंल शाजापुर, श्री यंश पुरविया, श्री शुभम उमठ न्यायालय के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Home Department of Madhya Pradesh

#MadhyaPradesh
#JansamparkMP
#shajapur
#शाजापुर

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

30 जून व 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों को मिलेगा एक वेतनवृद्धि का लाभ, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी     |     डिंडौरी में छह लोगों ने डाली डकैती … सोता रह गया पूरा परिवार, लाखों के जेवर-नकदी ले उड़े; सीसीटीवी में आए नजर     |     मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से परेशान हो रहे किसान, पढ़िए मंदसौर जिले की ग्राउंड रिपोर्ट     |     शादियों में डीजे का ट्रेंड पुराना, अब सूफी बैंड का जमाना     |     नरसिंहपुर में हत्या करके मैहर शारदा माता के दर्शन करने पहुंचा आरोपी, पुलिस टीम ने जाल बिछाकरदबोचा     |     तलवारबाजों का बैतूल पुलिस ने निकाला जुलूस कोतवाली से कोर्ट पैदल लेकर पहुंची, जानिए पूरा मामला     |     बकरी के बच्चे को कब्र में घसीट कर ले गया 12 फीट का अजगर, देखकर लोग रह गए हैरान     |     कुत्ते नोच रहे थे…धड़ कहीं और सिर कहीं था…अस्पताल के सामने नवजात के शव को दहशत में आए लोग     |     तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर, 2 की मौत, 2 गंभीर घायल     |     विवेक तन्खा मानहानि मामला…शिवराज, VD शर्मा, भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस जारी     |