कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, शाजापुर से चोरी गये वाहन को राजस्थान से किया जप्त,उज्जैन निवासी दो आदतन आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, शाजापुर से चोरी गये वाहन को राजस्थान से किया जप्त,उज्जैन निवासी दो आदतन आरोपीयों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

*घटना विवरण -* दिनांक 23.10.2024 को फरियादी श्याम सोराष्ट्रीय पिता रामलाल सोराष्ट्रीय आयु 33 साल निवासी हाटमैदान शाजापुर ने थाना कोतवाली शाजापुर आकर रिपोर्ट की गयी कि दिनांक 21.10.2024 की रात में उसने अपनी लोडिंग गाडी भारत बैंज क्रमांक mp 09 gg 2586 किमती 10 लाख रुपये को हाट मैदान में खडी की थी दिनांक 22.10.2024 को सुबह देखा को लोडिंग गाडी मौके पर नहीं दिखी । गाडी में लगे जी.पी.एस. की लास्ट लोकेशन सुपर मार्केट पानखेडी तक दिखा रही है उसके बाद से जी.पी.एस. बंद हो गया । उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली शाजापुर पर अप.क्र. 460/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिंह राजपूत के द्वारा थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक बृजेश मिश्रा को अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी हुई लोडिंग गाडी भारत बैंज की तलाश हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

*अपराध खुलासा* – दौराने विवेचना थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक बृजेश मिश्रा के द्वारा उ.नि. राहुल पोरवाल, प्र.आर. 530 जीवन पांचाल, प्र.आर. 650 राकेश राठौर और आर. 355 अर्जुन सिंह की एक टीम गठित की गई । जिनके द्वारा घटना स्थल के सी.सी.टी.वी. कैमरे तलाश और गाडी में लगे जी.पी.एस. की लास्ट लोकेशन सुपर मार्केट पानखेडी के आगे कि रुट का सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करते हुए जावरा जिला नीमच तक पहुचे। आगे के टोल प्लॉजा से जाने लेने लेने गाडी मंदसौर, नीमच के रास्ते से राजस्थान की सीमा में जाने की जानकारी लगी। जावरा शहर में लगे कैमरे सें दो संदिग्ध लडको के द्वारा उक्त लोडिंग गाडी चोरी करने की जानकारी मिली । इस दौरान घटना स्थल से जावरा तक पुलिस टीम द्वारा करीबन 100 सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किये गये।

गठित पुलिस टीम द्वारा शाजापुर से कुछ स्थानो को चिन्हीत किए जिनके आधार पर जिला शाजापुर के सायबर सेल प्रभारी उ.नि अरविंद सिंह तोमर, आर. अनिल सक्सेना, आर. घनश्याम राजपूत से द्वारा महत्वपूर्ण एकत्रित जानकारी के आधार पर दो संदिग्ध लडको की जानकारी मिली जो सी.सी.टी.वी. कैमरो में दिखायी दिये थे। जिनकी पहचान 01. फिरोज पिता हमीद खान उम्र 29 वर्ष निवासी राजीव रतन कॉलोनी उज्जैन और 02 जुबेर पिता जाकीर खान उम्र 21 वर्ष निवासी विक्रम नगर उज्जैन के रुप में हुयी । पुलिस टीम द्वारा उज्जैन में दोनो संदेही के घरो पर दबिश देकर अपनी कस्टडी में लिया और दोनो से पूछताछ करने पर दोनो आरोपीयों ने गुनाह कबुल कर हाट मैदान शाजापुर से चोरी की गई लोडिंग वाहन भारत बैंज राजस्थान के निम्बाहेडा में छुपाना बताया। पुछताछ में दोनो आरोपीगण द्वारा एक माह पूर्व ही देवास जिले से चोरी गई महिन्द्र पीकअप गाडी भी चोरी करना स्वीकार किया । पूछताछ के दौरान दोनो आरोपीयों द्वारा पूर्व में भी उज्जैन व आगर में वाहन चोरी के अपराध में जेल जाने की बात बताई।

थाना कोतवाली की पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपीगणो को राजस्थान के निम्बाहेडा लेकर गए जहॉ पुलिस थाना निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ राजस्थान के स.उ.नि सूरज कुमार और आर. वीरेन्द्र की सहायता से दोनो आरोगगण फिरोज खान और जुबेर शाह से निम्बाहेडा के सुनसान रास्ते के किनारे से लोडिंग गाडी भारत बैंज क्रमांक mp 09 gg 2586 किमती 10 लाख रुपये को जप्त किया गया । उक्त आरोपीयों को माननीय न्यायालय शाजापुर में पेश किया गया। जहां से माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल शाजापुर दाखिल किया गया ।

*विशेष भूमिका -* उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोतवाली से थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश मिश्रा, उ.नि राहुल पोरवाल, प्र.आर. 530 जीवन पांचाल, प्र.आर. 650 राकेश राठौर, आर. 355 अर्जुन सिंह सायबर सैल शाजापुर सेे उ.नि. अरविंद सिंह तोमर, आर. अनिल सक्सैना व आर. घनश्याम राजपूत तथा थाना निम्बाहेडा चित्तौडगढ राजस्थान के सउनि स.उ.नि सूरज कुमार व आर. वीरेन्द्र की विशेष भूमिका रही ।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |