एक हैं तो नेक हैं और सेफ हैं… महाराष्ट्र के वाशिम में बोले CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाराष्ट्र के वाशिम विधानसभा केंद्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक हैं तो नेक हैं और सेफ हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह भारत किसी के सामने झुकने वाला नहीं है और न ही पीछे हटने वाला है… अयोध्या इसकी शुरुआत है. अब हम काशी और मथुरा की ओर बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद शहर का नाम अफजल खान के नाम पर रखना शर्मनाक है, जिसे छत्रपति शिवाजी महाराज ने मारा था. उस नाम को हटाकर छत्रपति संभाजी महाराज के नाम पर रखना गर्व की बात है. जब हम बंटे होते हैं, तो हम पर हमले होते हैं. इसलिए, बंटे मत रहो, एकजुट रहोगे तो ही सुरक्षित रहोगे.

वाशिम में सीएम योगी ने मतदाताओं से 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ महायुति को सत्ता दिलाने में मदद करने की अपील करते हुए विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को ‘महा अनाड़ी’ करार दिया.

सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि उसका संकल्प देश को गौरवान्वित करना और विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा हासिल करना है.

सीएम योगी ने महा विकास अघाड़ी को बताया महा अनाड़ी

सीएम योगी ने कहा कि जब भारत के स्वाभिमान पर चोट लगती है, तो हम छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हैं. महाराष्ट्र की धरती ने महापुरुषों और संतों को जन्म दिया, जबकि इस राज्य के समाज सुधारकों ने देश का नेतृत्व किया. इसलिए महाराष्ट्र को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठानी होगी.

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली महायुति है और दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी के रूप में महा अनाड़ी गठबंधन एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. महा अनाड़ी नामक इस गठबंधन में देश, धर्म या राष्ट्रवाद के लिए कोई सम्मान नहीं है.

एमवीए पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का लगाया आरोप

सीएम योगी ने महा विकास अघाड़ी पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कैसे महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी आगरा गए और विदेशी हमलावर औरंगजेब को चुनौती दी थी. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज हम सभी आदर्श हैं. उन्होंने मूल्यों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी थी. मैं आपको याद दिलाने आया हूं कि हमें अब वही संघर्ष करना है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

दिग्विजय सिंह बोले- सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान का मिसाइल दागना गलत, सख्ती से रोक लगना चाहिए     |     रीवा में रूह कंपा देने वाली वारदात… दोस्त का गला काटते हुए वीडियो बनाया, फिर उसके परिवार को भेज दिया     |     बाघ के हमले में महिला की मौत, इलाके में दहशत का माहौल     |     औचक निरीक्षण पर अचानक पहुंचे डिप्टी CM मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, तत्काल प्रभाव से निलंबित     |     अब दुनिया मान रही आतंकियों को ट्रेनिंग दे रही है पाकिस्तान सरकार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह     |     बुरहानपुर के कारखेड़ा-ढाबा रोड़ पर भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर     |     भोपाल मंडल के निशातपुरा में शुरू हुई नई सिग्नल प्रणाली, अब ऑप्टिकल फाइबर से मिलेगा सीधा कंट्रोल     |     टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी – डंडों से पीटा     |     स्टेशन पर गूंजी किलकारी, खड़ी रही संघमित्रा एक्सप्रेस; ताली बजाकर हुआ बच्चे का स्वागत     |     ‘मुझे सरहद पर भेजा जाए…’ भारत-PAK तनाव के बीच हाई कोर्ट के जज ने की मांग, ले चुके हैं आर्मी की ट्रेनिंग     |