पति विदेश में, सुहागरात मनाता रहा आशिक… फिर लव स्टोरी का हुआ खौफनाक The End

बिहार के बांका में शादीशुदा महिला से अफेयर चलाना एक युवक को भारी पड़ गया. उसे इस अवैध संबंध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ गई. मामला धरमपुर गांव का है. यहां रहने वाली निशा कुमारी नामक महिला का पति राहुल दुबई में नौकरी करता है. पीछे से निशा का अफेयर टेटिया बम्बर गांव में रहने वाले रोहित कुमार संग शुरू हो गया. रोहित रोज निशा के घर आने-जाने लगा. कई सालों से रोहित का निशा संग अफेयर चल रहा था. लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि निशा ने रोहित को मार डाला.

12 दिन पहले रोहित अचानक गायब हो गया तो उसके परिजनों ने निशा पर हत्या का आरोप लगाया. पहले तो निशा पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल लिया. बताया कि उसने रोहित को अपने साथियों संग मिलकर मार डाला है. 21 अक्टूबर को रोहित अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड निशा से मिलने पहुंचा था. लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. परिवार ने फिर निशा और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया.

उन्होंने बताया- रोहित का निशा के साथ कई सालों से अफेयर था. काफी समझाने पर भी रोहित ने किसी की बात नहीं मानी. उसने निशा से अफेयर जारी रखा. निशा पति इस बीच नौकरी के लिए दुबई चला गया. रोहित का तब निशा के घर आना-जाना कुछ ज्यादा ही हो गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. निशा के परिजनों को जब इसकी भनक लगी तो वो बहुत नाराज हुए. एक दिन रोहित जब प्रेमिका से मिलने गया था तो दोनों को निशा के परिजनों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. खूब हंगामा हुआ. लेकिन मामला आपस में सुलझा लिया गया.

इसके बाद 21 अक्टूबर को रोहित अपनी बाइक तारापुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में एक रिश्तेदार के घर छोड़कर निशा से मिलने धरमपुर गया था. वापस नहीं लौटने पर रिश्तेदार ने रोहित के घरवालों को खबर दी. परिजनों ने तुरंत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और निशा समेत उसके घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया.

प्रेमिका ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और खोजी कुत्तों की मदद भी ली गई. दबाव बढ़ने पर निशा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. पूछताछ में निशा ने रोहित की हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि इस वारदात में धरमपुर का बिट्टू कुमार और उसके कुछ साथी भी शामिल थे. इसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कर रही पूछताछ

बिट्टू की निशानदेही पर रोहित का शव शोभीचक मालडीह बहियार के एक खेत से बरामद हुआ. शव बुरी तरह सड़ चुका था और सिर्फ कंकाल ही बचा था. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. उसने रोहित को क्यों मारा इसके पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस पूरे खेल में राहुल का भी हाथ तो नहीं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |