बहन की मौत से बदले की आग में जल रहे थे भाई, 6 महीने बाद जीजा को चाकू से गोद डाला; मर्डर की कहानी

बिहार के पूर्णिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पूर्णिया में भाइयों ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए अपने जीजा की हत्या कर दी. इलाके में 6 महीने पहले युवक की बहन ने पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद भाई ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. बहन की हत्या का आरोप भाइयों ने अपने जीजा सहित उसके परिजन पर लगाया था, लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया था.

बहन की हत्या की शिकायत युवक ने उच्च अधिकारियों से की, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में जीजा की गिरफ्तारी न होने से नाराज भाई ने शुक्रवार रात जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक गौरव कुमार बायसी न्यायालय में पेशकार था. घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डीएससी ग्राउंड के पास की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर के हत्यारे साले की जांच में जुट गई है.

कब हुई थी शादी?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गौरव कुमार बायसी की शादी प्रियंका से 28 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी के 4 साल बाद 1 मई 2024 को घर में गौरव कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी का शव फंदे से झूलता हुआ पाया गया. ऐसे में प्रियंका के परिजनों ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर सहायक खजांची थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. प्रियंका के भाई का आरोप था कि गौरव, उसकी सास और ससुर ने मिलकर प्रताड़ित किया, जिसकी वजह से उसकी बहन की मौत हुई है.

चाकू से गोद गोदकर ले ली जान

मामले में कारवाई करते हुए पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गौरव पर कोई एक्शन नहीं हुआ. ऐसे में प्रियंका के परिवार वालों और भाईयों ने उच्च अधिकारियों के पास न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन बहन के पति की गिरफ्तारी नहीं हुई. बदले की आग में जलते हुए 1 नवंबर की रात को प्रियंका के भाइयों ने उसके पति की चाकू से गोद गोदकर हत्या कर दी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बहन की ससुराल पहुंचे भाई को जीप से कुचलने का प्रयास, पड़ोसियों समेत पांच घायल     |     मध्य प्रदेश के इस औद्योगिक शहर में रहते हैं यूपी-बिहार के परिवार, छठ पर्व पर 7 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित     |     उज्जैन से ढोढर आए थे 9 युवक, हुआ ऐसा कुछ कि जान बचाने फोरलेन पर भागना पड़ा, 1 लापता… एसपी ने संभाला मोर्चा     |     11 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू होगी 50 किमी की नर्मदा परिक्रमा… जानिए कब क्या होगा     |     मध्य प्रदेश में संरक्षित की जाएगी औषधीय गुणों से भरपूर खुरासानी इमली, हर जगह होगी खोज     |     12 नवंबर को छुट्टी घोषित, सरकारी कार्यालय और स्कूल रहेंगे बंद     |     PM मोदी के नेतृत्व में MP और छत्तीसगढ़ सांझी संस्कृति को सहेजते हुए सांझे विकास के पथ पर अग्रसर- CM मोहन     |     ‘मेरे हाथ लग गए तो उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा’ दंगा फैलाने वालों को विजयवर्गीय का खुला संदेश     |     Pizza में निकले जिंदा कीड़े! शख्स ने शेयर किया VIDEO, अगर आप भी हैं शौकीन तो हो जाएं सावधान     |     लोगों के पैरों में प्रधानमंत्री ट्रूडो की तस्वीरें… कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले का अनोखा विरोध     |