शाजापुर। इंदौर अमृतसर ट्रेन में काम करने वाले एक कर्मचारी को डायल हंड्रेड ने शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जानकारी देते हुए डायल 100 के स्टाफ पायलट पंकज और स्टाफ 226 मिथुन ने बताया कि हरसल पिता अनिल उम्र 24 साल डायल100 की टीम ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे घायल की मां ने डायल हंड्रेड को देवास से सूचना दी और बताया कि मेरे पुत्र को चोट आई है और वह ट्रेन से शाजापुर स्टेशन से आगे कही गिर गया है सूचना मिलने पर डायल 100 की टीम कांजा के आसपास रेलवे ट्रैक पर पहुंची तलाश करने के बाद वह नहीं मिला सुबह 4:30 बजे डायल हंड्रेड की टीम ने एक बार फिर रेलवे ट्रेक 2 किलोमीटर तक की पटरी को छाना तब भी युवक का पता नहीं चला तत्पश्चात सुबह 6:00 बजे जब डायल हंड्रेड की टीम रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस के पास पहुंची तो और जीआरपी वालों चर्चा की ओर बताया एवं इस मामले में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि एक लड़का यहां बैठा हुआ है जिसको चोट आई है फिर डायल हंड्रेड की टीम ने घायल युवक को वहां से शाजापुर के जिला अस्पताल भर्ती करवाया । ऐसे में डायल 100 की टीम का सराहनीय कार्य देखने को मिला जो की रात 1:30 बजे से सुबह 6:00 तक युवक को तलाश करती रही और फिर युवक को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :